Business Idea: भारत में खाने पीने का शौक रखने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है, जिसकी वजह से यहाँ फूड से जुड़ा स्टार्टअप काफी तेजी से आगे बढ़ता है। ऐसे में अगर आप भी बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, तो कैटरिंग का स्टार्टअप बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें सिर्फ 10 हजार रुपए का निवेश करके मोटी कमाई की जा सकती है। ऐसे में आज हम आपको कैटरिंग का बिजनेस शुरू करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं।
घर से शुरू करें कैटरिंग का बिजनेस
कैटरिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको राशन, पैकेजिंग, बर्तन और गैस सिलेंडर जैसी मूलभूत चीजों की जरूरत पड़ेगी, जिसमें से ज्यादातर चीजें घर पर भी मिल जाती हैं। ऐसे में आप चाहे तो किराए पर एक छोटी-सी किचन ले सकते है या फिर अपने घर से ही कैटरिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें – OLA में करें छोटा-सा निवेश, हर महीने होगी 50 हजार रुपए की कमाई
इसके साथ ही आपको बिजनेस शुरू करने के लिए लेबर की भी जरूरत पड़ेगी, जो खाना पकाने और उसे पैक करने का काम कर सकते हैं। इसके अलावा आप खाने के मैन्यू में ऐसी डिशज़ को शामिल कर सकते हैं, जिसे ज्यादातर लोग खाना पसंद करते हैं।
आप अपने कैटरिंग के बिजनेस को सफल बनाने के लिए उसकी मार्केटिंग भी कर सकते हैं, जिसके लिए सोशल मीडिया एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। सोशल मीडिया पर आप अपने कैटरिंग के बिजनेस से जुड़ी जानकारी आम लोगों का साथ शेयर कर सकते हैं, जिसकी वजह से आपको ऑनलाइन ऑर्डर भी मिल सकते हैं।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर प्रचार करने से आपको छोटी मोटी हाउस पार्टी की ऑर्डर मिल सकते हैं, जिसकी वजह से आपका कैटरिंग का बिजनेस कुछ ही समय में सफल हो सकता है। इस पूरे बिजनेस में आपको कम से कम 10 हजार और ज्यादा से ज्यादा 30 हजार रुपए का निवेश करना होगा, जिसकी मदद से आप हर महीने 50 हजार रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें – 40 हजार रुपए के निवेश से शुरू करें खिलौनों का बिजनेस, हर महीने होगी 50 हजार से ज्यादा की कमाई