Civil Services exam 2022: दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में यूपीएससी (UPSC) का नाम भी शामिल है, जिसे क्लियर करने का सपना हर युवा देखता है। लेकिन इस परीक्षा में सफल हो पाना इतना ही आसान नहीं है, जिसकी वजह से हर साल सैकड़ों युवाओं को निराश होना पड़ता है।
हालांकि जो छात्र इस परीक्षा को क्लियर करने में सफल हो जाते हैं, उनका भविष्य सुनहरा हो जाता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक या दो नहीं बल्कि चार बच्चों ने यूपीएससी परीक्षा पास की और वर्तमान में IAS और IPS जैसे पदों पर तैनात हैं।
सभी भाई बहनों ने पास ही यूपीएसी परीक्षा
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में स्थित लालगंज गाँव से ताल्लुक रखने वाले अनिल प्रकाश मिश्रा के चार बच्चे हैं, जिसमें दो बेटे और दो बेटियाँ हैं। अनिल प्रकाश मिश्रा एक ग्रामीण बैंक में मैनेजर की पोस्ट पर नौकरी करते थे, लिहाजा उन्होंने बचपन से ही अपने चारों बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर खास ध्यान दिया। इसे भी पढ़ें – माँ के निधन के बाद पिता ने घर से निकाला, बेटी ने नाना नानी के साथ रहकर बनी बिहार टॉपर
ऐसे में अनिल प्रकाश मिश्रा के बच्चों ने भी अपने पिता की ख्वाहिश पूरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और यूपीएससी की तैयारी करने लगे, जिसके बाद एक-एक करके चारों भाई बहनों को परीक्षा पास करने में सफलता मिल गई और आज वह सभी देश के उच्च पदों पर कार्यरत हैं।
"We are 4 siblings and all of us prepared together for UPSC. Call it luck, blessings or the support system & mutual competition we were for each other, we all made it"
— Humans of LBSNAA (@humansoflbsnaa) July 18, 2020
Lokesh Mishra, SDM Ranchi, IAS 2016
Full Story: https://t.co/dwPlnhhFgm pic.twitter.com/0RgcsRFSjU
बड़े बेटे से लेकर छोटे बेट सभी सरकारी ऑफिसर
अनिल प्रकाश मिश्रा के सबसे बड़े बेटे का नाम योगेश मिश्रा है, जो एक आईएएस अधिकारी हैं। योगेश ने अपने प्रारंभिक शिक्षा लालगंज से पूरी की थी, जिसके बाद उन्होंने मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में एडमिशन लिया और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।
ऐसे में कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद योगेश मिश्रा ने नोएडा की एक कंपनी में नौकरी की, लेकिन उन्हें जल्द ही समझ आ गया कि यह फील्ड उनके लिए सही नहीं है। ऐसे में योगेश ने सिविल सर्विस की तैयारी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद साल 2013 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास की और आज आईएएस ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं।
इसी प्रकार अनिल प्रकाश मिश्रा की दूसरी बेटी क्षमा मिश्रा ने भी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की थी, लेकिन उन्हें शुरुआत के तीन प्रयासों में सफलता नहीं मिल पाई। हालांकि क्षमा ने हिम्मत नहीं हारी और तैयार करती रही, जिसकी वजह से चौथे प्रयास में उन्होंने परीक्षा पास कर ली और वर्तमान में IPS ऑफिसर के पद पर तैनात हैं।
अनिल प्रकाश मिश्रा की तीसरी बेटी माधुरी मिश्रा ने भी अपने बड़े भाई बहन के नक्शे कदम पर चलते हुए साल 2014 में यूपीएससी की परीक्षा पास करने में सफलता हासिल की थी, जिसके बाद वह झारखंड कैडर में बतौर आईएएस अधिकारी कार्यरत हैं।
इसी प्रकार अनिल प्रकार मिश्रा के सबसे छोटे बेटे लोकेश मिश्रा ने भी साल 2015 में यूपीएससी की परीक्षा दी थी, जिसमें उन्होंने 44वां रैंक हासिल किया था और वह भी आईएएस अधिकारी के रूप में देश को अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।
अनिल प्रकाश मिश्रा ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनके चारों बच्चे सिविल सर्विस में इतना ऊंचा मुकाम हासिल कर लेंगे, लेकिन उनके बच्चों ने न सिर्फ इस सपने को सच कर दिखाया बल्कि अपने माता-पिता को गर्व महसूस करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसे भी पढ़ें – बस कंडक्टर की बेटी ने 10वीं में किया प्रदेश टॉप, 500 में से हासिल किए 499 अंक