इस आर्टिकल में हम आपको कुछ Best Mini Home Projectors के बारे में बताएंगे। आपके घर को थिएटर बनाने वाले ये प्रोजेक्टर्स आपके स्मार्टफोन, टेबलेट, आदि में बहुत आसानी से वायरलेस तरीके से कनेक्ट हो जाते हैं। इसके बाद आप OTT प्लेटफॉर्म पर जाकर किसी भी फिल्म या वेब सीरीज को बड़े पर्दे पर देख सकते हैं। इसी वजह से आज कल इन मिनी प्रोजेक्टर्स की डिमांड बढ़ती ही जा रही है। इनका साइज काफी छोटा और वजन में भी हल्के होते हैं, जिसकी वजह से आप बहुत ही आसानी से इन्हें कहीं भी ले जा सकते हैं।
ये हैं वो Best Mini Home Projectors:
- ViewSonic M1 Mini Projector
- EGate I9 Pro LED Projector
- XElectron C9 HD Mini Projector
ViewSonic M1 Mini Projector
ViewSonic M1 Mini Projector 4×4 इंच के साइज का होता है। इस छोटे से प्रोजेक्टर के अंदर आपको 2.5 घंटे चार्जिंग केपेसिटी की बैटरी दी जाती है। इसमें आपको 1080p के सपोर्ट के साथ 854x480p का रिज़ॉल्यूशन दिया जाता है। दमदार ऑडियो के लिए इसके अंदर आपको एक इंटीग्रेटेड जेबीएल स्पीकर दिया जाता है।
ViewSonic M1 प्रोजेक्टर में HDMI और USB का सपोर्ट दिया जाता है, जिससे यह आपके स्मार्टफोन, टेबलेट, लैपटॉप, डोंगल आदि किसी भी दूसरे उपकरण से कनेक्ट होकर आसानी से वीडियो प्ले कर सकता है। यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो यह आपको अमेज़न पर 22,431 रुपए का मिल जाएगा।
EGate I9 Pro LED Projector
EGate I9 Pro LED Projector के अंदर आपको HD 720 Native Quality के साथ 120 इंच की एक बड़ी और अल्ट्रा ब्राइट स्क्रीन दी जाती है। आपको इसमे बेहतर कनेक्टिविटी के लिए USB, SDV, GA, AV, HDMI जैसे विकल्प दिए जाते है। इन सभी कनेक्टिविटी ऑप्शंस में से आप किसी का भी उपयोग करके इसे काफी आसानी से प्रयोग कर सकते हैं।
इसकी बेहतर पिक्चर क्वालिटी और काफी कम दाम होने की वजह से यह मिनी प्रोजेक्टर अधिकतर बड़े-बड़े शिक्षा संस्थानों, व्यवसाय आदि के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। EGate I9 Pro LED Projector को यदि आप खरीदना चाहते हैं तो, यह आपको अमेज़न पर ₹6,979 पर मिल सकता है।
XElectron C9 HD Mini Projector
XElectron C9 HD Mini Projector 3800 लुमेन एलईडी से लैस यह प्रोजेक्टर 1280×720 पिक्सेल और 1080P के सपोर्ट के साथ आता है, जिसकी वजह से इसकी पिक्चर क्वालिटी और बेहतर हो जाती है। इसमें आपको 2xHDMI/VGA/AV/2xUSB जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए जाते हैं। आपको थिएटर जैसा अनुभव मिल सके इसके लिए इसमें 180 इंच का बड़ा इनबिल्ट स्पीकर दिया जाता है।
XElectron C9 प्रोजेक्टर को आप सीलिंग, ट्राइपॉड या वॉल पर भी फिक्स कर सकते हैं। यह 1 साल की वारन्टी के साथ आता है। यदि आप इसे Buy करना चाहते हैं तो, आप इसे अमेजॉन से 9,490 रुपए में खरीद सकते हैं।