Bihar News- अगर इंसान अपने जीवन में मेहनत करना सीख ले, तो वह मुश्किल से मुश्किल चुनौती को भी पार करके कामयाबी हासिल कर लेता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बिहार के नवादा जिले में रहने वाली दो बहनों ने, जिनका चुनाव पुलिस अवर सेवा आयोग में हुआ है।
इन दोनों बहनों का नाम प्रिया और पूजा है, जिन्होंने पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा पास करके अपने माता-पिता का नाम पूरे जिले और राज्य में रोशन कर दिया है। हैराना की बात यह है कि पूजा और प्रिया के पिता आलू-प्याज बेचकर घर खर्च चलाते हैं, ऐसे में सब्जी बेचने वाले व्यक्ति की बेटियों का सरकारी नौकरी हासिल करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है।
आलू-प्याज बेचने वाले की बेटियाँ बनी मिसाल
प्रिया और पूजा के परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वह ट्यूशन या कोचिंग क्लास की मदद से पढ़ाई कर सके, लिहाजा इन दोनों बहनों ने अपनी मेहनत के दम पर एक दूसरे की मदद से न सिर्फ परीक्षा की तैयारी बल्कि उसमें सफलता भी हासिल की है। इसे भी पढ़ें – चाय समोसा और दूध बेचने वाले की बेटियों ने किया प्रदेश में टॉप, गरीबी को नहीं आने दिया सफलता के बीच
बिहार की इन दोनों बेटियों की सफलता को देखकर पूरा परिवार बहुत ज्यादा खुश है, जबकि उनके माता-पिता को संघर्ष भरे जीवन से छुटकारा मिलेगा। इस परिवार में बेहद गरीबी के बीच दिन गुजारे हैं, जिसकी वजह से पूजा और प्रिया ने तय कर लिया था कि वह सरकारी नौकरी हासिल करके रहेंगे।
प्रिया ने साल 2013 में प्रोजेक्ट कन्या मध्य विद्यालय पकरीबरावां से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी, जिसमें उन्हें 77 प्रतिशत अंक मिलते थे और उन्होंने दूसरी कोशिश में सरकारी एग्जाम क्लियर कर लिया। वहीं पूजा ने साल 2014 में 66 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास की थी, जबकि उन्होंने पहले ही प्रयास में एग्जाम क्लियर करने में सफलता हासिल की। इसे भी पढ़ें – पिता चलाते हैं टेम्पो और माँ खेतों में करती है मजदूरी, बेटी बनेगी गाँव की पहली महिला डॉक्टर