Ratan Rajput: सोशल मीडिया के इस युग में ज्यादातर टीवी एक्टर्स अपने ब्लॉग बनाकर फैंस के साथ शेयर करते हैं, जिससे उनकी कमाई भी हो जाती है और वह लोगों के बीच फेमस भी बने रहते हैं। ऐसे में उन दिनों टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत अपने फैंस को गाँव के टूर करवा रही हैं, जिसके लिए वह अलग-अलग वीडियो ब्लॉग बनाती हैं।
रतन राजपूत काफी समय से छोटे पर्दे से गायब है, जबकि उनके फैंस उन्हें स्क्रीन पर काफी ज्यादा मिस करते हैं। ऐसे में रतन राजपूत ने अपने फैंस से जुड़ने का एक नया तरीका खोज निकाला है, जिसके तहत वह वीडियो ब्लॉग बनाती हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्हें शेयर करती हैं।
गांव में घूम रही हैं रतन राजपूत
रतन राजपूत बिहार के आवाड़ी गाँव से ताल्लुक रखती हैं, जहाँ उनका पुराना घर मौजूद है। इन दिनों रतन अपने गाँव गई हैं, जहाँ वह रास्ते में सती माता मंदिर में दर्शन करने के लिए रूकी थी और अपने फैंस को वीडियो के जरिए माता के दर्शन भी करवाए। इसे भी पढ़ें – KGF चैप्टर 1 के भोजपुरी वर्जन ने यूट्यूब पर रच डाला इतिहास, यश बने दुनिया के नंबर 1 हीरो
आवाड़ी गाँव पहुँचने के बाद रतन राजपूत काफी ज्यादा खुश हो गई, जबकि गाँव के लोग भी उन्हें देखकर बहुत उत्साहित थे। गाँव में रहते हुए रतन सिर्फ आम लोगों की तरह साड़ी और सूट पहनती हैं, बल्कि खेतों में काम करने के लिए भी जाती हैं।
उन्होंने अपने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह खेत में धान की रोपाई करते हुए दिखाई दे रही है। इससे पहले रतन राजपूत प्याज की खेती भी कर चुकी हैं, जबकि वह गाँव में रहते हुए लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनती हैं और उसकी रेस्पी फैंस के साथ शेयर करती हैं।
आपको बता दें कि रतन राजपूत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत अगले जन्म मोहे बिटियाँ न कीजो नामक सीरियल से की थी, जिसके बाद उन्होंने रतन का स्वयंवर भी रचाया था। रतन राजपूत को आखिरी बार सीरियल संतोषी मां-सुनिए व्रत कथाएँ में देखा गया था, जो साल 2020 में बंद हो गया था।
इसके बाद से रतन राजपूत छोटे पर्दे से गायब हो गई और अपने गाँव में जाने लगी, जिसकी वजह से फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि रतन ने टीवी इंडस्ट्री छोड़ दी है। हालांकि रतन की तरफ से अब तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, जबकि वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। इसे भी पढ़ें – अरबों की संपत्ति के मालिक हैं Salman Khan, शादी नहीं की तो कौन होगा वारिस?