बॉलीवुड गायिका पलक मुच्छल किसी पहचान की मोहताज नहीं है। ‘कौन तुझे यूं प्यार करेगा’ , ‘चाहूँ मैं या ना‘ जैसे गीतों से उन्होंने सबका दिल जीता है। बला कि खूबसूरती और बेमिसाल गायिकी के कारण सब उनके दीवाने हैं, लेकिन जो सबसे कमाल चीज उनके पास है, वह है उनका खूबसूरत दिल। पलक की नेक दिली ने 21 सौ से ज़्यादा बच्चों और उनके परिवारों की ज़िन्दगी में फिर से रोशनी भर दी है।
बचपन से ही सामाजिक कार्यों में थी रुचि
पलक मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर शहर की रहने वाली हैं। सिर्फ़ 8 साल की उम्र से ही उन्हें सामाजिक कार्यों में रुचि आने लगी थी। 1999 में जब कारगिल युद्ध हुआ तो उन्होंने शहीद सैनिकों के परिवारों और देश के लिए चंदा इकट्ठा करने का फ़ैसला किया। इसके लिए कई-कई दिनों तक खड़े होकर गाना गाया और पैसे इकट्ठे किए। इसके बाद से उनके मन में लोगों की मदद करने का जज़्बा और मज़बूत होता चला गया।
पलक ने 10 साल की उम्र से बीमार बच्चों की आर्थिक मदद करने की शुरुआत कर दी। पलक खूबसूरत आवाज़ की मल्लिका थी और अपनी आवाज़ को ही उन्होंने पैसे इकट्ठे करने का साधन बनाया। अपने भाई पलाश मुच्छल के साथ मिलकर उन्होंने स्टेज शो करना शुरू किया और उसका नाम उन्होंने ‘दिल से दिल तक’ रखा। इस शो के माध्यम से जो भी पैसा मिलता, उसे वह गरीब बच्चों के दिल का ऑपरेशन कराने में ख़र्च करतीं।
2001 में पलक मात्र 10 साल की थी, जब गुजरात में आए भयंकर भूकंप ने लाखों लोगों को प्रभावित किया। उस समय पलक ने अपने स्टेज शो के माध्यम से 10 लाख रुपए इकट्ठा किए और भूकंप पीड़ितों को दान कर दिया।
15 साल की उम्र में हार्ट फाउंडेशन की स्थापना
पलक ने मात्र 15 साल की उम्र में “पलक मुच्छल हार्ड फाउंडेशन” की स्थापना कि यह फाउंडेशन गरीब बच्चों की हार्ट सर्जरी के लिए आर्थिक मदद करता है। इस फाउंडेशन ने मई 2013 तक ढाई करोड़ रुपए चंदा इकट्ठा किया और उसकी मदद से 572 बच्चों की जान बचाई। पलक के इस नेक काम के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स तथा लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है।
बॉलीवुड से भी मिली प्रशंसा
पलक के इस काम के लिए उन्हें बॉलीवुड से भी भरपूर प्रशंसा मिली है। सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्चन ने एक टीवी शो में उनके इस कार्य का परिचय आम जनता से कराया था। इस शो में उन कुछ परिवारों को बुलाया गया था, जिनकी सहायता पलक ने की थी। एक बच्चे के पिता ने तब पलक के लिए कहा था कि “पलक हमारे लिए भगवान से पहले हैं।”
एक अन्य टीवी शो में सलमान खान ने भी उनके काम की तारीफ की थी और जब उनसे पूछा था कि “अपने लिए भी कुछ पैसे बचाती हो, तो पलक ने उत्तर दिया था” मेरे लिए बस दुआ ही काफ़ी है। ” ऐसी नेक दिल गायिका से बॉलीवुड भी प्रेरित है।
पलक अब तक 2129 बच्चों की सफल हार्ट सर्जरी करा चुकी है। उन्हें इस काम से ख़ुशी मिलती है। बीते दिनों जब देश में लॉकडाउन था तब भी उन्होंने अनेक गरीब परिवारों की मदद की थी।