आधार कार्ड (Aadhaar Card) यानी विशिष्ट पहचान पत्र आज प्रत्येक भारतीय के लिये एक सबसे अहम दस्तावेज हो गया है। करीब-करीब हर जगह अब इसकी जरूरत पड़ती है। और इसके बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही इससे जुड़े धोखाधड़ी के नये-नये मामले भी आये दिन सामने आते रहते हैं। इसमें भी किसी दूसरे के आधार पर नया सिम कार्ड (SIM Card) ज़ारी करवा लेने जैसे मामले सबसे अधिक दिखते हैं।
क्योंकि अब के प्रावधानों के तहत सिम कार्ड (SIM Card) लेने के लिये आपको अपना वैध और ओरिजिनल आधार कार्ड (Aadhaar Card) दिखाना अनिवार्य होता है। और इसीलिये आर्थिक और दूसरे सभी तरह के अपराधी भी ऐसे कामों के लिये अक्सर किसी दूसरे के नाम पर सिम निकाल लेने की ताक में लगे रहते हैं। इसलिये आपको अपने आधार से संबंधित जानकारी कभी किसी से शेयर करने से बचना चाहिये। ये भी पढ़ें – बैंक सम्बंधी धोखाधड़ी से बचने के लिए आज ही लॉक करें अपना आधार नंबर, फॉलो करें ये आसान तरीका
साथ ही आपको बीच-बीच में यह भी चेक करते रहना चाहिये कि आपके आधार से कितने फोन नंबर लिंक किये गये हैं। ताकि आपके आधार कार्ड का कोई बेजा इस्तेमाल न कर सके। और अब यह जांच करना काफी आसान हो गया है कि आपके आधार से कितने फोन नंबर जुड़े हैं। आइये देखते हैं कैसे..
सरकार की वेबसाइट TAFCOP
आपके आधार कार्ड पर कितने नंबर ज़ारी हैं, यह पता करने के लिये सरकार ने खासतौर पर एक पोर्टल बनाया है। जिस पर जाकर आप मिनटों के भीतर यह पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर कितने नंबर सक्रिय हैं। इसके लिये सरकार ने जो वेबसाइट बनाई है उसका नाम है– टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन यानी ‘TAFCOP.’
इस साइट से कोई भी अपने आधार (Aadhaar Card) से जुड़े सभी फोन नंबरों की जांच कर सकता है। यही नहीं, अगर आपकी जानकारी के बगैर आपके आधार से कोई सिम ज़ारी किया गया है तो यहां से आप उसकी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने आधार से लिंक्ड उन नंबरों को इस वेबसाइट से रिमूव भी कर सकते हैं जिनका इस्तेमाल अब आप नहीं करते। ये भी पढ़ें – एक्सपर्ट से जानिए किसी व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद उसके Aadhaar, PAN, Voter ID, Passport का क्या करना चाहिए
वेबसाइट पर जाकर आधार से जुड़े सारे नंबरों को पता करने का तरीका
- सबसे पहले अपने सिस्टम या मोबाइल में https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ साइट पर जायें।
- अब दिये गये बॉक्स में अपना नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद request otp वाले बटन पर क्लिक कर दें, जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा।
- अब इस OTP को दर्ज करके ‘Validate’ बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपके आधार से जुड़े सारे मोबाइल नंबर आपके सामने वेबसाइट की स्क्रीन पर मौजूद होंगे।
- इस साइट पर आप अनजाने अथवा अपने उन नंबरों को रिपोर्ट और ब्लॉक भी कर सकते हैं जिनका इस्तेमाल आप अब नहीं कर रहे।
इस तरह ज़ाहिर है कि आपके आधार (Aadhaar Card) से जुड़े सभी नंबर मालूम कर लेना अब बहुत आसान हो गया है। और साथ ही बहुत जरूरी भी। इसलिये बिना किसी लापरवाही के समय-समय पर इसकी जांच करते रहें। ताकि आपके आधार कार्ड का (Aadhaar Card) कभी कोई दुरुपयोग न करने पाये।
ये भी पढ़ें – आपके आधार कार्ड के जरिए हो सकता है फर्जीवाड़ा, इस आसान ट्रिक से जानें कहां-कहां हो रहा है आधार का इस्तेमाल
ये भी पढ़ें – गलत हो गया है Aadhaar Card में नाम, जन्म तिथि या एड्रेस तो नहीं ले टेंशन, ऐसे करें घर बैठे आसानी से ठीक