Homeलाइफ स्टाइलइस गर्मी की छुट्टियों में करें इन 10 खूबसूरत हिल स्टेशन की...

इस गर्मी की छुट्टियों में करें इन 10 खूबसूरत हिल स्टेशन की सैर! सारी टेंशन हो जाएगी खत्म

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गर्मी की छुट्टियों (Summer vacation 2022) में बहुत सारे लोग हिल स्टेशन (Hill Station) घूमना पसंद करते हैं ताकि वे प्रकृति का खूबसूरत नजारा देख सकें और अपना मूड फ्रेश कर सकें। यदि इन गर्मियों की छुट्टियों में आप अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ किसी हिल स्टेशन पर जाकर कुछ खुशनुमा पल बिताना चाहते हैं। तो हम आपको इस आर्टिकल में भारत के 10 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन। 10 most beautiful hill stations of India के बारे में बताएंगे, जिन्हें पर्यटक सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।

भारत के 10 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन। 10 most beautiful hill stations of India

यदि आप गर्मी की छुट्टियों (Summer vacation 2022) में किसी ऐसी जगह घूमना चाहते हैं जहां पर आपको मानसिक शांति मिल सके और आपकी सारी टेंशन समाप्त हो सके तो नीचे हम आपको भारत के 10 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन की जानकारी देने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें – प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर हैं ये 5 हिल स्टेशन, प्लान कर सकते हैं बजट फ्रेंडली ट्रिप

McLeod Ganj Hill Station

1- मैक्लोडगंज (हिमाचल प्रदेश): यह जगह पुराने मठ, मंदिरों और खूबसूरत प्राकृतिक नजारों के लिए पर्यटकों के बीच बहुत चर्चित है। मैक्लोडगंज कांगड़ा जिले का एक छोटा सा स्थान है। यहां आप कांगड़ा फोर्ट, भगसू झरना, नामग्याल मठ, आदि, प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों पर घूम सकते हैं। इसके साथ-साथ आप भागू नाथ मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं।

2- मसूरी (उत्तराखंड): उत्तराखंड के देहरादून से 30 से 35 किलोमीटर की दूरी पर मसूरी स्थित है। गर्मियों में यहां का मौसम सुहाना रहता है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यहां से शिवालिक पर्वतमाला और इनके सुंदर घाटियों का मनमोहक नजारा लिया जा सकता है अगर आप यहां जाएं तो कैपटी फॉल, लाल टिब्बा, ज्वाला देवी मंदिर आदि को देखना ना भूलें। ये भी पढ़ें – ये हैं उत्तराखंड के 5 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन, कम बजट में प्लान करें शानदार ट्रिप

3- माउंट आबू (राजस्थान): राजस्थान के सिरोही जिले के एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के रूप में माउंट आबू को जाना जाता है। यहां के हरे-भरे मैदान झील नदियां इत्यादि से एक अद्वितीय रूप प्रदान करते हैं। प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में सैलानी यहां आते हैं। यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन आबूरोड है।

5- गंगटोंक (सिक्किम): गंगटोंक एक प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन है। यहां का मौसम लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यहां की इंची मॉनेस्ट्री सबसे ज्यादा पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींचती है। गंगटोक सिक्किम राज्य का सबसे बड़ा जिला है। इसका सबसे करीबी रेलवे स्टेशन जलपाईगुड़ी है, और बागडोगरा इसका सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है।

Nainital Lake

6- नैनीताल (उत्तराखंड): नैनीताल का नाम सबसे सुंदर हिल स्टेशनों में शुमार है। यहां की नैनी झील पर्यटकों के मुख्य आकर्षण का केंद्र है। लगभग 2 मील में फैली नैनी झील का नजारा मन मोह लेने वाला होता है। यहां आप कैंची धाम, नैना देवी मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं। इसके पश्चात आप नैना पीक और इको केव गार्डन्स का आनंद भी ले सकते हैं।

7- चितकुल (हिमाचल प्रदेश): भारत-तिब्बत बॉर्डर पर स्थित चितकुल गाँव बसपा नदी के किनारे बसा हुआ है। यह गाँव हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित है। यहाँ पर माथी मंदिर, भारत का आखिरी ढाबा, हाइड्रो फ्लोर मिल, बसपा नदी, बौद्ध मंदिर, सेब के बाग और चितकुल फोर्ट पर्यटन करने लायक सबसे आकर्षक जगहें हैं। ये भी पढ़ें – गुड़गांव से बेहद कम दूरी पर स्थित हैं ये शानदार हिल स्टेशन, कम पैसों में प्लान कर सकते हैं वीकेंड ट्रिप

8- अल्मोड़ा (उत्तराखंड): उत्तराखंड के कुमाऊं माउंटेन में स्थित अल्मोड़ा यहां के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। यदि आप प्राकृतिक नजारों और प्राचीन मंदिरों का दर्शन करना चाहते हैं तो इसके लिए अल्मोड़ा आपके लिए एक बेहतरीन पर्यटन विकल्प साबित हो सकता है। यहां पर आप चिताई गोलू देवता मंदिर, ब्राइट एंड कॉर्नर, कालीमठ अल्मोड़ा, गोविंद बल्लभ म्यूजियम, और कासर देवी का मंदिर जैसी जगहों पर घूम सकते हैं।

coorg hill station

9- कूर्ग (कर्नाटक): कर्नाटक राज्य में कुर्ग एक बहुत ही चर्चित पर्यटन स्थल है जहां पर बहुत सारे पर्यटक घूमने जाते हैं। यहां की खूबसूरत पहाड़ी वादियां लोगों को काफी आकर्षित करती है। कई सारे लोग यहां पर हनीमून मनाने भी जाते हैं। कूर्ग में चाय के बागान हरे-भरे जंगल और खूबसूरत पहाड़ घूमकर आप मन की शांति पा सकते हैं। यहाँ आप ओंकरेश्वर मंदिर, दुबारे ऐलिफेंट कैंप, ऐबे वैली, नागरहोल नेशनल पार्क, चेत्ताली, इत्यादि जगहों पर घूम सकते हैं।

10-  गुलमर्ग (कश्मीर): यदि आप स्कीइंग, स्लेजिंग, गोंडोला राइड और ट्रेकिंग, इत्यादि का मजा लेना चाहते हैं तो इसके लिए कश्मीर के गुलमर्ग में घूमना आपके लिए मजेदार हो सकता है। सर्दियों के समय में सफेद बर्फ और भी आकर्षक दिखाई देते हैं। यहां पर आप बाबा रेशी श्राइन, गुलमर्ग स्काई एरिया, नागिन वैली, गोल्फ कोर्स और खिलनमर्ग जैसी खूबसूरत जगहों पर पर्यटन कर सकते हैं। ये भी पढ़ें – हर सीजन के लिए परफेक्ट हैं भारत के ये 5 हिल स्टेशन, बजट फ्रेंडली ट्रिप के साथ इंज्वाय कर सकते हैं वीकेंड

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular