Hema Malini Dharmendra Love Story: फिल्मी दुनिया और फ़िल्म से जुड़े लोग अपने आप में किस्से कहानियों का गढ़ होते है। वे जितनी कहानियों को फ़िल्म में जीते है जितने किरदारों को निभाते है, उसे काफी अलग वह अपनी निजी ज़िंदगी के अनुभवों को जीते है। अपनी जिम्मेदारियों को असल जीवन में पूरा करते है। जो अभिनय या किरदार उनका पर्दे पर ढाई-तीन घंटे में समाप्त हो जाता है। उसके बदले उनके निजी ज़िन्दगी का किरदार और अभिनय वह हमेशा निभाते ही रहते हैं।
अब जब बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के निजी जीवन की बात उठी ही है तो चलिए आपको बताते हैं हेमा मालनी और धर्मेंद्र की मशहूर प्रेम कहानी में शादी का मोड़ कब और कैसे आया। क्या थी हेमा और धर्मेंद्र की शादी के पीछे की कहानी।
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की प्रेम कहानी (Hema Malini Dharmendra Love Story) बॉलीवुड की सबसे चर्चित प्रेम कहानियों में से एक है। धर्मेंद्र की हेमा मालिनी से दूसरी शादी हुई थी। धर्मेंद्र पहले से प्रकाश कौर से शादीशुदा थे और उनसे उन्हें बच्चे हो चुके थे। धर्मेंद्र अपनी फिल्मों की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री हेमा मालिनी को अपना दिल दे बैठे और उनसे 1980 में दूसरी शादी कर ली।
शादी को लेकर क्या थी हेमा की राय (Hema Malini Dharmendra Love Story)
धर्मेंद्र से शादी होने से पूर्व हेमा मालिनी के मन में धर्मेंद्र को लेकर क्या विचार थे और शादी के बारे में वह क्या सोचती थी यह जान कर आपको काफी हैरानी होगी। एक इंटरव्यू में हेमा ने कहा था कि शुरुआत में वह इस बात को लेकर बिलकुल क्लियर थीं कि वह धर्मेंद्र की तरफ आकर्षित होने के बावजूद उनसे शादी नहीं करेंगी। हेमा ने कहा था कि लोग कहते थे कि धर्मेंद्र बेहद गुड लुकिंग मैन हैं तो मैं सोचती थी कि इसका मतलब ये तो नहीं कि मैं उनसे शादी ही कर लूं। मैं उनके साथ काम करती रही। लेकिन कहीं ना कहीं ये सोचती रहती थी कि मैं ऐसे इंसान से ही शादी करूंगी जो की धर्मेंद्र की तरह हो और उन्हीं के जैसी पर्सनालिटी वाला हो।
एक कॉल पर ही कर लिया शादी का फैसला
इंटरव्यू में आगे बात करते हुए हेमा बताती है कि कोई भी पेरेंट्स नहीं चाहते कि उनके बच्चे की शादी ऐसे हो, लेकिन मेरे लिए उस वक़्त में कुछ और तय करना काफी मुश्किल हो गया था। मैं धर्मेंद्र के काफी क्लोज थी और हम बहुत समय से साथ थे। तो किसी और से शादी के बारे में सोचना भी मेरे लिए मुमकिन नहीं था। फिर एक दिन मैंने उनसे कॉल करके कहा, तुम्हें मुझसे अभी शादी करनी पड़ेगी।
हेमा की इस बात पर धर्मेंद्र का भी जवाब आया। धर्मेंद्र ने बिना ज्यादा सोच विचार किये हेमा से कहा कि ‘हाँ मैं तुमसे शादी करूंगा’ तो इस तरह से सब हो गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1980 में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने शादी कर ली। जिसके के बाद धर्मेंद्र और हेमा मालिनी बेटियों के पेरेंट्स बने जिनके नाम ईशा और अहाना हैं।
ये भी पढ़ें – अपनी जान पर खेलकर अक्षय कुमार ने बचाई थी ट्विंकल खन्ना की जान, अभिनेत्री यूं बन गई थीं खिलाड़ी कुमार की फैन