Mukesh Ambani Nita Ambani Love Story: जी हां आज हम बात कर रहे हैं मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के प्रेम कहानी की, वैसे तो यह नाम पूरे विश्व में किसी परिचय का मोहताज नहीं, इतने बड़े उद्योगपति की लव स्टोरी है बिल्कुल फिल्मी। खबरों की माने तो मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को ट्रैफिक सिग्नल पर प्रपोज किया था और उनके इस प्रपोजल को नीता अंबानी ने स्वीकार कर लिया, और तब से लेकर आज तक नीता अंबानी उनके लिए लकी वूमेन साबित हुई।
पूरे एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक मुकेश अंबानी जी वैसे तो हमेशा किसी न किसी सुर्खियों में रहते हैं। अपनी प्रोपर्टी, लाइफस्टाइल, महंगी कारों और एंटिलिया हाउस की वजह से मुकेश अंबानी और उनका परिवार हमेशा सुर्खियों में रहता है. आपको बता दें कि एंटीलिया हाउस पूरे विश्व का सबसे महंगा हाउस है जिसको बनाने में 12000 करोड़ से भी अधिक रुपए लगे। मुकेश अंबानी अपने इतना कामयाब होने का श्रेय अपने पिता स्वर्गीय पिता धीरूभाई अंबानी और अपनी पत्नी नीता अंबानी को देते हैं.
वैसे तो मुकेश अंबानी चर्चा में बने रहने के लिए कई कारण है, उनमें से एक कारण उनकी लव स्टोरी भी है। इन दोनों की जोड़ी भी खूब जचती है और आपस में अंडरस्टैंडिंग भी अच्छी है। एक बिजनेस मीडिया रिपोर्ट की माने तो धीरूभाई अंबानी ने नीता अंबानी को एक फंक्शन में क्लासिकल डांस करते हुए देखा था,और पहली ही नजर में धीरूभाई अंबानी ने नीता अंबानी को मुकेश के लिए पसंद कर लिया, फिर उसके बाद धीरूभाई अंबानी ने नीता अंबानी को कॉल करके मुकेश अंबानी से मिलने के लिए कहा परंतु नीता अंबानी को यह विश्वास ना हुआ और एक मजाक सा लगा फिर भी नीता अंबानी ज्यादा कुछ ना सोचते हुए मुकेश अंबानी से मिलने गई.
मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को किया ट्रैफिक सिग्नल पर प्रपोज
इन दोनों कपल्स ने काफी समय तक एक दूसरे के साथ समय बिताया, और मन ही मन मुकेश अंबानी नीता अंबानी को खूब पसंद करने लगे. एक बार की घटना है जब मुकेश और नीता अंबानी कार से कहीं जा रहे थे, उसी समय ट्रैफिक में रुक गए और तब मुकेश अंबानी ने नीता को शादी करने के लिए प्रपोज किया. एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मुकेश अंबानी ने ट्रैफिक के बीच नीता अंबानी से पूछा “क्या तुम मुझसे शादी करोगी? और फिर मुकेश आंबनी ने कहा मै तब तक कार नहीं चलाऊंगा, जब तक तुम मुझे जवाब नहीं दे देती.” नीता ने तुरंत ‘हां’ बोल दिया.
मुकेश अंबानी ने छोड़ी अपनी पढ़ाई
आपको बता दें कि मुकेश अंबानी साल 1980 में अपनी बिजनेस की पढ़ाई एमबीए कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कर रहे थे, लेकिन उनका मन कैलिफोर्निया में नहीं लगा, और वह अपनी एमबीए की पढ़ाई छोड़ कर वापस इंडिया आ गए और अपने पिता का बिजनेस संभालने लगे. अपने पिता का बिजनेस इन्होंने खूब अच्छी तरह मैनेज किया. IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 के मुताबिक इस वैश्विक महामारी कोरोना में मुकेश अंबानी 90 करोड़ रुपए प्रति घंटे के हिसाब से कमाए.