Best Indian Web Series in Hindi: इन दिनों भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) का प्रचलन काफी ज्यादा बढ़ गया है, जिसकी वजह से नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम, ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर जैसे एप्स पर रोजाना कई वेब सीरीज रिलीज होती रहती है। इन वेब सीरीज को लेकर दर्शकों के बीच अनोखा क्रेज है, जिसकी वजह से उनके अलग-अलग पार्ट्स भी बनाए जाते हैं। Best Indian Web Series : Best Hindi Web Series
ऐसे में अगर आप भी सिनेमा के शौकीन हैं, तो ओटीटी पर रिलीज होने वाली इन वेब सीरीज (Best Indian Web Series) को एक बार देखना बनता है। इसलिए आज हम आपको कुछ बेहतरीन भारतीय वेब सीरीज (Best Hindi Web Series) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कहानी रोमांच से भरी हुई है और उन्हें देखना हर भारतीय फैन का कर्तव्य है। Best Indian web series list | Top Rated Latest Hindi Web Series
स्कैम 1992 | Scam 1992 (Best Indian web series in hindi)
भारत की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज की लिस्ट में स्कैम 1992 का नाम सबसे ऊपर मौजूद है, जिसकी कहानी स्टॉक मार्केट में स्कैम करने वाले हर्षद मेहता (Harshad Mehta) के जीवन पर ऊपर आधारित है। इस वेब सीरीज में आपको सस्पेंस का सुपर डोज मिलेगा, जिसे आप सोनी लिव (SonyLIV) पर देख सकते हैं।
पाताल लोक | Pataal Lok
अगर आप सस्पेंस से भरी वेब सीरीज देखना चाहते हैं, तो पाताल लोग एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। यह वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर मौजूद है, जिसका हर एक एपिसोड आपको सस्पेंस की गहराइयों में ले जाने का काम करेगा। इतना ही नहीं पाताल लोक की कहानी भी बहुत ही मजेदार है, जिसमें कलाकारों की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिलती है। ये भी पढ़ें – इन 6 फिल्मों की कहानी है बेहद जबरदस्त, कमाई के मामले में तोड़ सकती हैं बाहुबली और पुष्प का रिकॉर्ड
मेड इन हेवन | Made In Heaven
भारतीय वेब सीरीज में प्यार, दोस्ती और परिवार जैसी इमोशनल चीजों को शामिल किया जाता है, जिसका मिला जुला कंबिनेशन मेड इन हेवन में देखने को मिलता है। इस वेब सीरीज की कहानी दो वेडिंग प्लानर्स के इर्द गिर्द घूमती है, जो दोस्ती, प्यार और झूठ के दम पर खुद को साबित करने जद्दोजहद में लगे हुए होते हैं।
स्पेशल ऑप्स | Special Ops
हॉटस्टर (Disney+ Hotstar) पर रिलीज हुई वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स, पूरी तरह से एक्शन और थ्रिलर पर आधारित है। स्पेशल ऑप्स में बॉलीवुड एक्टर के. के मेनन और दिव्या दत्ता समेत करण टक्कर और विनय पाठक जैसे कलाकार शामिल हैं, जबकि इस सीरीज को नीरज पांडे ने डायेरक्ट किया है। स्पेशल ऑप्स की कहानी संसद पर हुए आंतकी हमले पर आधारित है, जिसमें देश के प्रति जासूसों का अनोखा प्रेम देखने को मिलता है।
Best Indian web series in hindi
पंचायत | Panchayat
अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज हुई वेब सीरीज पंचायत दर्शक को काफी ज्यादा पसंद आई थी, जिसकी कहानी इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होकर सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले एक युवक पर आधारित है। पंचायत में जींतेद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुवीर यादव जैसे एक्टर्स ने काम किया है, जिसमें एक मीडिल क्लास युवक और उसके परिवार के संघर्ष को दर्शाया गया है।
फोर मोर शॉट्स प्लीज | Four More Shots Please
अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर मौजूद फोर मोर शॉट्स प्लीज एक बेहतरीन वेब सीरीज है, जिसके दोनों सीजन बहुत ही धमाकेदार रहे हैं। इस वेब सीरीज की कहानी चार लड़कियों की जिंदगी पर आधारित है, जो अपनी शर्तों पर जीना चाहती हैं। फोर मोर शॉट्स प्लीज में कीर्ति कुल्हारी, सयानी गुप्ता, बानी जे और मानवी गगरू लीड रोल निभा रही हैं।
कोटा फैक्ट्री | Kota Factory
भारतीय वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री की कहानी उन छात्रों की जिंदगी पर आधारित है, जो अच्छे कॉलेज और कोर्स में एडमिशन पाने के लिए कोचिंग सेंटर्स के धक्के खाते हैं। नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई कोटा फैक्ट्री एक ब्लैक एंड व्हाइट वेब सीरीज है, जिसके डायलॉग आपके दिल को छू जाएंगे।
गुल्लक | Gullak
गुल्लक एक फैमिली ड्रामा पर आधारित वेब सीरीज है, जिसे आप सोनी लिव (SonyLIV) एप पर देख सकते हैं। इस वेब सीरीज की कहानी एक मध्मय वर्गीय परिवार के इर्द गिर्द घूमती है, जो अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने की कोशिशों में लगा रहता है। गुल्लक वेब सीरीज आपको हंसाने के साथ-साथ कुछ मौकों पर रूला भी सकती है, जिसे आप अपने परिवार के साथ बैठकर मजे से देख सकते हैं।
TVF Pitcher
TVF Play पर मौजूद TVF Pitcher वेब सीरीज की कहानी 4 दोस्तों की जिंदगी पर आधारित है, जो प्राइवेट जॉब छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू करते हैं। इस वेब सीरीज में स्टार्टअप के दौरान आने वाली परेशानियों को दर्शाया गया है, जिसे युवा दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।
FLAMES
FLAMES एक स्कूल ड्रामा पर आधारित वेब सीरीज है, जिसमें टीनएजर्स की जिंदगी में चलने वाली उथल पुथल को दिखाया गया है। यह वेब सीरीज एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर मौजूद है, जिसके दूसरे सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। FLAMES को देखने के बाद आप अपने स्कूल के दिनों में वापस पहुँच जाएंगे, जिसमें ट्यूशन की दोस्ती और प्यार बेहतरीन कंबिनेशन देखने को मिलता है।
मिर्जापुर | Mirzapur
भारतीय वेब सीरीज की बात हो रही हो और लिस्ट में मिर्जापुर का नाम शामिल न हो, ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता है। मिर्जापुर शहर में होने वाले क्राइम ड्रामा को दर्शाने वाली यह वेब सीरीज दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी, जिसके डायलॉग लोगों की जुबान में अब भी रटे हुए हैं। मिर्जापुर का दूसरा सीजन भी जल्द ही रिलीज होने वाला है, इसलिए अगर आपने पहला सीजन नहीं देखा है तो जल्दी से देख लिजिए।
इनसाइड एज | Inside Edge
भारत में क्रिकेट सबसे पसंदीदा खेल है, जिस पर आधारित फिल्म और वेब सीरीज काफी ज्यादा लोकप्रिय होती है। ऐसे में अगर आप ओटीटी पर क्रिकेट सीरीज देखना चाहते हैं, तो अमेजॉन प्राइम पर मौजूद इनसाइड एज एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इस वेब सीरीज के दो सीजन बनाए जा चुके हैं, जबकि तीसरे सीजन को जल्द ही रिलीज करने की तैयारी की जा रही है।
सेक्रेड गेम्स | Sacred Games
नेटफ्लिक्स (Netflix) की बेहतरीन वेब सीरीज में सेक्रेड गेम्स का नाम भी शामिल है, जिसकी कहानी और डायलॉग दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आए थे। इस वेब सीरीज में सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल निभा रहे हैं, जिसके दोनों ही सीजन सुपर हिट साबित हो चुके हैं।
Best Indian web series in hindi
द फैमिली मैन | The Family Man
भारतीय जासूस की जिंदगी पर आधारित द फैमिली मैन वेब सीरीज काफी पॉपुलर है, जिसके अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। इस वेब सीरीज को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं, जिसमें बॉलीवुड एक्टर मनोज वायपेयी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। द फैमिली मैन में आपको सीक्रेट एजेंट के काम करने का तरीका और परिवार की जिम्मेदारी संभालने वाले एक शख्स की कहानी देखने को मिलेगी।
दिल्ली क्राइम | Delhi Crime
साल 2012 में दिल्ली में निर्भया गैंग रेप केस ने हर किसी को दहला कर रख दिया था, जिसके ऊपर दिल्ली क्राइम नामक वेब सीरीज बनाई गई है। नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मौजूद इस वेब सीरीज में निर्भया के दर्द और उसके साथ हुए घिनौने अपराध को दर्शाया गया है, जिसके कुछ सीन्स आपको विचलित कर सकते हैं।
द रायकर केस | The Raikar Case
वूट एप (Voot App) पर मौजूद द रायकर केस थ्रिलर और सस्पेंस से भरी वेब सीरीज है, जिसकी कहानी एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखने वाली लड़की की मौत के इर्द गिर्द घूमती है। द रायकर केस के हर एपिसोड में परिवार के नए राज सामने आते हैं, जिसकी वजह से वेब सीरीज के आखिर तक सस्पेंस बना रहता है।
ब्रीथः इनटू दी शैडोज | Breath: Into The Shadows
अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज हुई वेब सीरीज ब्रीथः इनटू दी शैडोज दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी, जिसका पहला सीजन बहुत ही धमाकेदार रहा था। इस वेब सीरीज के जरिए अभिषेक बच्चन ने ओटीटी पर डेब्यू किया था, जिसकी कहानी क्राइम ड्रामा पर आधारित है। अगर आपको सस्पेंस और क्राइम पर आधारित सीरीज देखना पसंद है, तो ब्रीथः इनटू दी शैडोज एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
बार्ड ऑफ ब्लड | Bard Of Blood
नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मौजूद बार्ड ऑफ ब्लड वेब सीरीज की कहानी एक सीक्रेट एजेंट की जिंदगी पर आधारित है, जो एक खास मिशन पर निकलता है। इस मिशन के दौरान एजेंट को ऐसी राज पता चलते हैं, जिससे पूरी वेब सीरीज की कहानी बदल जाती है। अगर आपको एक्शन और सस्पेंस से भी वेब सीरीज देखनी है, तो इमरान हाशमी स्टारर बार्ड ऑफ ब्लड जरूर देखें।
कोड एम | Code M
एएलटी बालाजी (ALTBalaji) और जी 5 (ZEE5) पर मौजूद कोड एम एक बहुत ही बेहतरीन वेब सीरीज है, जिसमें जेनिफर विंगेट ऑर्मी ऑफिसर का किरदान निभा रही हैं। इस वेब सीरीज में आपको जातिवाद, समलैंगिकता और ऑनर किलिंग समेत कई सामाजिक मुद्दे देखने को मिलेंगे, जो आम इंसान की जिंदगी को प्रभावित करते हैं।
क्रिमिनल जस्टिस | Criminal Justice
हॉटस्टर (Disney+ Hotstar) पर रिलीज हुई वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस की कहानी बीबीसी के एक शो पर आधारित है, जिसमें दर्शकों को कोर्ट रूम ड्रामा देखने को मिलेगा। यह वेब सीरीज ढेर सारे सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हुई है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ समेत पंकज त्रिपाठी, अनुप्रिया गोयनका और मीता वशिष्ठ जैसे कलाकार नजर आएंगे।
अभय | Abhay
भारतीय वेब सीरीज में अभय एक पॉपुलर सीरीज है, जिसे आप जी 5 (ZEE5) पर देख सकते हैं। इस वेब सीरीज में बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू लीड रोल निभा रहे हैं, जिसकी कहानी एक वास्तविक घटना पर आधारित है। अभय में पुलिस और क्रिमिनल के बीच चलने वाली लुक्का छिपी को देखा जा सकते है, जो दर्शकों के लिए काफी मनोरंजक वेब सीरीज साबित हुई है।
रंगबाज़ | Rangbaaz
जी 5 (ZEE5) पर रिलीज हुई वेब सीरीज रंगबाज़ क्राइम और थ्रिलर से भरी हुई है, जिसकी कहानी 1990 के दशक में गैंगस्टर बनने वाले एक लड़के के जीवन पर आधारित है। इस वेब सीरीज में साकिब सलीम, तिग्मांशु धूलिया और रवि किशन जैसे एक्टर्स ने काम किया है, जिसके कई सीन्स आपको हैरान कर देंगे।
अपहरण (Apharan)
वूट एप (Voot App) पर मौजूद अपहरण एक बहुत ही दमदार वेब सीरीज है, जिसकी कहानी क्राइम ड्रामा पर आधारित है। इस वेब सीरीज को आप ऑल्ट बालाजी भी पर भी देख सकते हैं, जिसमें एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा। अपहरण का दूसरी सीजर जल्द ही रिलीज होने वाला है, ऐसे में उसकी कहानी समझने के लिए आपको इस वेब सीरीज का पहला सीजन देखना होगा।
हे प्रभु (Hey Prabhu)
आज के आधुनिक समय में रोजमर्रा की जिंदगी पर आधारित फिल्में बहुत ही कम देखने को मिलती है, लेकिन इस कमी को आप हे प्रभु नामक वेब सीरीज से पूरा कर सकते हैं। एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर मौजूद इस वेब सीरीज में एक नौजवान लड़के की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाली परेशानियों के बीच फंसा रहता है और हर वक्त भगवान को याद करता है।
TVF इनमेट्स (TVF Inmates)
यह एक कॉमेडी वेब सीरीज है, जिसनें पांच दोस्तों की खट्टी मीठी कहानी देखने को मिलती है। यह सभी दोस्त एक ही घर में रहते हैं और अपनी नोंक झोंक की वजह से कॉमेडी क्रिएट करते हैं, ऐसे में अगर आप भी कुछ अलग देखना चाहते हैं TVF इनमेट्स वेब सीरीज अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
परमानेंट रूममेट्स (Permanent Roommates)
यह एक कॉमेडी वेब सीरीज है, जिसे आप जी 5 और सोनी लिव (SonyLIV) जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं। परमानेंट रूममेट्स की कहानी एक युवा कपल के इर्द गिर्द घूमती है, जो लिवइन में रहते हैं। इस वेब सीरीज में आपको बहुत ज्यादा कॉमेडी देखने को मिलेगी, जिसे युवाओं दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।
बैंग बाजा बारात (Bang Baaja Baaraat)
भारतीय वेब सीरीज की लिस्ट में बैंग बाजा बारात का नाम भी शामिल है, जो कि एक कॉमेडी सीरीज है। इस वेब सीरीज में भारतीय शादी में होने वाले रीति रिवाज और रस्मों को मनोरंजक रूप में दिखाया गया है, जिसमें अली फजल और अंगिरा धर लीड रोल निभा रहे हैं।
इंजीनियरिंग गर्ल्स (Engineering Girls)
जी 5 (Zee5) पर रिलीज हुई वेब सीरीज इंजीनियरिंग गर्ल्स में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, जिन्हें हॉस्टल में रहते हुए कई दिक्कतों को सामना करना पड़ता है। इस सीरीज को देखकर आप अपने कॉलेज के दिन याद आ जाएंगे, खासतौर से अगर आपने भी इंजीनियरिंग की हो।
होस्टेज (Hostages)
भारतीय वेब सीरीज में होस्टेज को काफी लोकप्रिय माना जाता है, जिसके अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। इस वेब सीरीज की कहानी सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हुई है, जिसमें रोनित रॉय और टिस्का चोपड़ा की दमदार जोड़ी को एक साथ देखा जा सकता है।
नक्सलबाड़ी (Naxalbari)
जी 5 (Zee5) पर रिलीज हुई वेब सीरीज नक्सलबाड़ी एक बहुत ही दमदार सीरीज है, जिसकी कहानी नक्सली, उद्योगपति और सरकार के बीच होने वाली खींचतान पर आधारित है। इस वेब सीरीज में राजीव खंडेलवाल पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं, जिसकी शूटिंग छत्तीसगढ़ के घने जंगलों में की गई है।
बैंगबैंग (Bang Bang)
बैंग बैंग जी 5 (Zee5) की एक पॉपलुर वेब सीरीज है, जिसमें टिकटॉप स्टार फैसल शेख और रूही सिंह लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इस वेब सीरीज की कहानी एक्शन और मर्डर मिस्ट्री के इर्द गिर्द घूमती है, जो युवाओं के बीच काफी मशूहर हुई थी।
यह थी ओटीटी फ्लेटफॉर्म्स पर रिलीज (Best Indian web series in hindi) होने वाली कुछ भारतीय वेब सीरीज, जिनकी कहानी सस्पेंस, एक्शन और थ्रिलर से भरी हुई है। अगर आप भी सिनेमा देखने का शौक रखते हैं, तो इन वेब सीरीज को एक बार जरूर देखें।