IAS Vasu Jain: हमारे देश में किसी भी छात्र के लिए सिविल सर्विस (UPSC) की तैयारी करना और उसमें कामयाबी हासिल करना बहुत ही गर्व की बात होती है, क्योंकि परीक्षा में पास होने के लिए छात्र पूरी जी जान लगा देते हैं। हालांकि यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) को पास कर पाना हर प्रतिभागी के लिए आसान नहीं होता है, जिसकी वजह से कई लोगों का सपना अधूरा रह जाता है।
लेकिन वह कहते हैं न कि माता पिता के अधूरे सपनों को बच्चे पूरा करते हैं, जिसका जीता जागता सबूत है वासु जैन। दरसल वासु जैन की माँ अपनी युवास्था में सिविल सर्विस ज्वाइन करना चाहती थी, लेकिन उन्हें परीक्षा क्लियर करने में सफलता नहीं मिली। ऐसे में वासु जैन ने अपनी माँ के अधूरे सपने को पूरा किया और खुद IAS ऑफिसर बन गए।
बेटे ने पूरा किया माँ का अधूरा सपना (IAS Vasu Jain)
वासु जैन (IAS Vasu Jain) हमेशा से IAS ऑफिसर नहीं बनना चाहते थे, बल्कि उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद कानून की पढ़ाई की थी। वासु ने गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएशन किया, जिसके बाद उन्होंने कुछ साल न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा के साथ लॉ क्लर्क के रूप में काम किया था।
हालांकि वासु जैन अपनी माँ के अधूरे सपने को पूरा करना चाहते थे, जो अपनी युवास्था में यूपीएससी की परीक्षा देकर सिविल सर्विस ज्वाइन करना चाहती थी। ऐसे में वासु ने वकील के रूप में काम करते हुए यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दिया, लेकिन यह काम उनके लिए बहुत ही मुश्किल था।
लेकिन वासु जैन मन में ठान चुके थे कि उन्हें सिविल सर्विस की ज्वाइन करनी है, इस बात का एहसास उन्हें कॉलेज के शुरुआती दिनों में ही हो गया था। ऐसे में वासु जैन ने कॉलेज के फाइनल ईयर से ही यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दिया, जिसमें उनकी माँ ने उनका मार्गदर्शन किया था। ये भी पढ़ें – छोटा भाई IAS बना तो उसी से प्रेरणा लेकर बड़े भाई ने भी दी UPSC की परीक्षा, पांचवें प्रयास में मिली सफलता
I have secured an All India Rank of 67 in the UPSC CSE Examination 2020.
— Vasu Jain (@vasujain_vj) September 27, 2021
It is not an individual’s achievement. It can never be.
It is the result of the sacrifices by my parents & family; the guidance of my teachers & mentors; support from my friends. pic.twitter.com/yMTEugubzY
तीसरे प्रयास में प्राप्त की सफलता
लॉ की पढ़ाई यूपीएससी की परीक्षा से बिल्कुल अलग थी, ऐसे में वासु जैन को अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई से परीक्षा की तैयारी करने में कुछ खास मदद नहीं मिली। हालांकि उन्होंने लोक प्रशासन समेत GS जैसे विषयों को आसानी से समझ लिया था।
वासु जैन (IAS Vasu Jain) ने सिविल सर्विस की तैयारी करने के लिए NCERT की किताबों का अध्ययन किया, जिससे उन्हें विषयों को समझने में आसानी होती थी। वासु ने यूपीएससी की तैयारी के लिए बहुत ज्यादा किताबें नहीं पढ़ी, लेकिन उन्होंने हर विषय को सरलता के साथ समझ लिया था।
ऐसे में वासु जैन (IAS Vasu Jain) को शुरुआती दो प्रयासों में सफलता नहीं मिल पाई, जिसके बाद उन्होंने अपनी गलतियों में सुधार किया और साल 2020 में तीसरे प्रयास के बाद उन्हें यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने में सफलता प्राप्त हो गई थी। वासु जैन के लिए इस परीक्षा को पास करके IAS अधिकारी बनना बहुत बड़ी बात है, क्योंकि उन्होंने अपनी माँ के अधूरे सपने को पूरा किया था।
ये भी पढ़ें – कभी पिता की दुकान पर बेचते थे खैनी, गरीबी से जूझते हुए पढ़ाई की, अब UPSC क्लियर कर बने IAS अधिकारी