Upcoming Bollywood Trilogies : बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं, जिनमें से कुछ फिल्मों की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आती है और वह सुपरहिट हो जाता है। ऐसे में इन दिनों फिल्मी पर्दे पर एक नया चलन शुरू हो गया है, जिसके तहत फिल्म की एंडिंग ऐसी जगह पर की जाती है कि दर्शकों को उसके दूसरे पार्ट का इंतजार करना पड़ता है।
बॉलीवुड में ऐसी बहुत ही फिल्में कतार में हैं, जिनके दूसरे या तीसरे पार्ट का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की उन अपकमिंग फिल्मों (Upcoming Bollywood Trilogies) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी स्टोरी और कंस्पेट बिल्कुल अलग है और दर्शक इन फिल्मों की रिलीज को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड भी हैं।
नागिन (Naagin)
आपने अब तक छोटे पर्दे पर नागिन सीरियल देखा होगा, जिसके एक या दो नहीं बल्कि पांच पार्ट बनाए जा चुके हैं। ऐसे में यह समझा जा सकता है कि फैंस को नागिन सीरिज कितनी ज्यादा पसंद है, जिसे देखते हुए फिल्म डायरेक्ट विशाल फुरिया ने नागिन नामक फिल्म बनाने का फैसला लिया है।
इस फिल्म में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में होंगी, जो इच्छाधारी नागिन बनकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब बड़े पर्दे पर इच्छाधारी नागिन की कहानी दिखाई जा रही है। बल्कि इससे पहले श्रीदेवी और रीना रॉय भी इच्छाधारी नागिन पर आधारित फिल्मों में लीड रोल निभा चुकी हैं, जो उस दौर की सुपरहिट फिल्में हुआ करती थी।
शक्तिमान (Shaktimaan)
90 के दशक में जन्म देने वाले बच्चों ने शक्तिमान सीरियल जरूर देखा होगा, जो रोमांचक कहानी और एक्शन से भरा हुआ था। इस सीरियल ने बच्चों की छुट्टियों को मजेदार बनाने में अहम भूमिका निभाई है, जिसकी वजह से शक्तिमान साल 1997 से 2005 तक टेलीविजन पर प्रसारित होता रहा था।
लेकिन अब इस सीरियल को आप जल्द ही फिल्म के रूप में देख पाएंगे, क्योंकि सोनी पिक्चर्स और मुकेश खन्ना आपस में मिलकर शक्तिमान फिल्म बना रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया था, जिसे देखकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो गए थे।
शक्तिमान फिल्म को लेकर काफी गोपनीयता रखी गई है, इसलिए फैंस को भी इस बात की भनक नहीं है कि फिल्म में लीड रोल कौन निभा रहा है। लेकिन बॉलीवुड गलियारों में चल रही अफवाहों की मानें तो इस फिल्म में रणवीर सिंह को शक्तिमान की भूमिका में देखा जा सकता है, जो जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)
अगर साल 2022 में रिलीज होने वाली फिल्मों की बात की जाए, तो उसमें ब्रह्मास्त्र मूवी का नाम सबसे ऊपर होगा। इस फिल्म में रनबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चान, नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे बड़े एक्टर्स की स्टार कास्ट ने काम किया है, जिसकी कहानी हमारे ब्रह्मांड से जुड़ी हुई है।
इस फिल्म की कहानी बहुत ही अलग और यूनिक है, जिसमें रनबीर कपूर को भगवान शिव का रोल निभाते हुए देखा जाएगा। बताया जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र में 300 करोड़ रुपए से ज्यादा पैसा खर्च किया गया है, क्योंकि इसमें VFX के जरिए बहुत ही शानदार सीन्स शूट किए गए हैं।
रामायण (Ramayan)
भारत में रामायण का अपना अलग क्रेज है, जिसे कई बार देखने के बावजूद भी मन नहीं भरता है। ऐसे में अब रामायण को बड़े पर्दे पर फिल्म के रूप में प्रस्तुत करने की तैयारी की जा रही है, जिसमें ऋतिक रोशन, महेश बाबू और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े स्टार्स नजर आएंगे।
यह एक 3डी फिल्म होगी, जिसमें वास्तविकता से अलग बहुत रोमांचक दृश्य देखने को मिलेंगे। रामायण को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड को दंगल जैसी सुपरहिट फिल्म दी है। वहीं साउथ फिल्म मेकर्स अल्लू अरविंद, मधु मंटेना और नमिता मल्होत्रा इस फिल्म को प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj)
भारत में मराठा साम्राज्य को बढ़ावा देने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज को कौन नहीं जानता है, जिनकी महानता के किस्से आज भी सुनाए जाते हैं। ऐसे में फिल्म डायरेक्टर नागराज मंजुले छत्रपति शिवाजी महाराज नामक फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसे अलग-अलग पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा।
इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख को शिवाजी महाराज का रोल निभाते हुए देखा जाएगा, जिसके लिए वह काफी तैयारियाँ भी कर रहे हैं। इसके अलावा रितेश देशमुख का प्रोडक्शन हाउस मुंबई फिल्म कंपनी इस मूवी में मोटा पैसा भी लगाने वाली है, ताकि उसे अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जा सके।
आदिपुरुष (Adipurush)
साल 2022 में रिलीज होने वाली फिल्मों में आदिपुरुष का नाम भी शामिल है, जिसकी कहानी रामायण पर आधारित है। आदिपुरुष एक 3डी फिल्म है, जिसे ओम राउत डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ-साथ बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और कृति सैनन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
बताया जा रहा है कि आदिपुरुष में VFX की मदद से शानदार सीन्स शूट किए गए हैं, जिसके लिए विदेश से स्पेशल टेक्निशियन टीम को बुलाया गया था। आदिपुरुष को 400 करोड़ का लागत वाले बजट के साथ तैयार किया गया है, जिसे ऑल इंडिया में रिलीज किया जाएगा। दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है, क्योंकि इसमें प्रभास को अलग किरदार में देखने की उम्मीद जताई जा रही है।
तो ये थी बॉलीवुड की वह अपकमिंग फिल्में, जिनकी रिलीज को लेकर दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित हैं। हालांकि यह फिल्में कब तक रिलीज हो पाएगी, इस बात पर अभी तक मुहर नहीं लग पाई है। लेकिन इनकी कहानी और कंस्पेट बिल्कुल अलग है, जिसे देखकर आप भी रोमांच से भर जाएंगे।