Desi Jugaad tata nano into helicopter: इन दिनों शादियों के सीजन चल रहे हैं, जिसमें हमें कई थीम बेस्ड शादियाँ देखने को मिलती है। कभी सुनहले रंग के रथ तो कभी बुलेट पर सवार दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने आता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी थीम के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें दूल्हे अपनी दुल्हन को लेने के लिए हेलीकॉप्टर चुन रहे हैं।
कोई दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से आया है, इस बारे में भी हमने सुना ही है लेकिन बात करें किराए के हेलीकॉप्टर की तो इसमें काफी खर्च आ जाते हैं। वहीं अपने जुगाड़ू दिमाग का इस्तेमाल करके बिहार के एक शख्स ने नैनो कार को मॉडिफाई करके उसे हेलीकॉप्टर में बदलकर दिखा दिया है। Tata Nano into Helicopter
नैनो कार को बना दिया हेलीकॉप्टर
बिहार (Bihar) के बगहा (Bagha) में रहने वाले गुड्डू शर्मा (Guddu Sharma) ने नैनो कार को ही हेलीकॉप्टर (Tata nano into helicopter) बनाया है, जिसमें उसे 2 लाख रुपए खर्च करने पड़े। इसके लिए गुड्डू शर्मा को सेंसर में कुछ बदलाव करके इसका इस्तेमाल करना पड़ा। बता दें कि उनके इस जुगाड़ू दिमाग की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।
इतना ही नहीं शादियों में इसकी बुकिंग के लिए लंबी लाइनें भी लगी हुई हैं। आप सुनकर हैरान हो जाएंगे कि अब तक इस हेलीकॉप्टर को 19 लोगों ने बुक कर रखा है। जिन लोगों को किराए पर शादियों में यह लेना होता है, उन्हें ₹15, 000 गुड्डू शर्मा को देने होते हैं।
हेलीकॉप्टर बनाने में आता है इतना खर्चा
जानकारी के लिए बता दें कि गुड्डू शर्मा एक मैकेनिक हैं और उनका कहना है कि आजकल इतने आविष्कार हो रहे हैं, जिसने उनके दिमाग में भी बत्ती जला दी। लंबे समय की मेहनत के बाद अब उनके आविष्कार की भी मिसाल दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस हेलीकॉप्टर को बनाने में लगभग डेढ़ लाख रुपए लगते हैं लेकिन यदि इसे और बेहतरीन लुक दिया जाए तो इसमें 2 लाख रुपए तक खर्च हो जाते हैं। इसे लुक देने के लिए ही गुड्डू शर्मा अभी इस हेलिकॉप्टर पर काम कर रहे हैं।
इससे पहले भी बनाया जा चुका है कार से हेलीकॉप्टर
गुड्डू शर्मा के पहले छपरा जिला (Chapra) के रहने वाले मिथिलेश प्रसाद (Mithlesh Prasad) ने भी अपने पक्के इरादों के बल पर जुगाड़ु बुद्धि का इस्तेमाल करके टाटा नैनो को हेलीकॉप्टर (Tata nano into helicopter) में बदल कर दिखाया था। जानकारी के लिए बता दें कि इस हेलीकॉप्टर को तैयार करने में उन्हें 7 महीने लगे थे। बता दें कि यह कार सिर्फ दिखने में हेलीकॉप्टर की तरह है क्योंकि इसे मॉडिफाई किया गया है, यह कार उड़ती नहीं है। इस हेलीकॉप्टर को बनाने में मिथिलेश प्रसाद के 7 लाख रुपए खर्च हुए हैं।
यहाँ देखे उनका वीडियो –