Most Expensive car Bugatti Chiron: हर व्यक्ति अपनी जिंदगी में कामयाबी हासिल करना चाहता है, ताकि वह अपने हर सपने को पूरा कर सके। लेकिन एक गरीब या मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति के लिए कामयाबी का सफर तय कर पाना आसान नहीं होता है, क्योंकि उसे आर्थिक और सामाजिक स्तर कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में आज हम आपको उस व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने आर्थिक और सामाजिक स्थितियों का डट का सामना करते हुए अरबों का व्यापार खड़ा कर दिखाया। इतना ही नहीं इस शख्स ने दुनिया का सबसे महंगी कार (Bugatti Chiron) खरीदने का कारनामा किया है, जिसे अब तक भारत में कोई सेलिब्रिटी या अमीर व्यक्ति भी नहीं खरीद पाया है। Most Expensive car Bugatti Chiron Own by Mayur Shree
सुपर कार खरीदने वाला इकलौता भारतीय (Mayur Shree)
इस दुनिया में एक से बढ़कर एक महंगी और लग्जरी कार्स मौजूद हैं, जिसमें बुगाटी का नाम सबसे ऊपर आता है। इस ब्रांड की बुगाटी शिरॉन (Bugatti Chiron) इन दिनों काफी चर्चा में है, जिसकी कीमत 21 करोड़ रुपए है। ऐसे में मयूर श्री (Mayur Shree) नामक शख्स ने इस कार को खरीद कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जो बुगाटी शिरॉन खरीदने वाले पहले भारतीय के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं।
मयूर श्री का जन्म साउथ अफ्रीका (South Africa) में हुआ था, क्योंकि उनके पूर्वज कई दशकों से वहीं रह रहे थे। ऐसे में मयूर श्री ने कोल्ड स्टोरेज का बिजनेस शुरू किया, जो साउथ अफ्रीका समेत अमेरिका जैसे विकसित देशों में अपने पैर जमा चुका है।
साउथ अफ्रीका में एक्सपोर्ट होने वाले सभी फ्रूट्स मयूर श्री के कोल्ड स्टोरेज के वेयरहाउस से निकल कर जाते हैं, ऐसे में आप समझ सकते हैं कि मयूर श्री ने अपना कारोबार किस तरह विकसित कर लिया है। हालांकि मयूर श्री हमेशा से इतने अमीर कारोबारी नहीं थे, क्योंकि उनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था।
मयूर श्री के पूर्वज थे अफ्रीका में गुलाम
आज मयूर श्री का कोल्ड स्टोरेज का व्यापार तेजी से फल फूल रहा है, लेकिन एक ऐसा भी वक्त था जब मयूर श्री के पूर्वज गुलामी की जंजीरों में जकड़े हुए थे। दरअसल 1860 के दशक में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुलामी करार हुआ था, जिसके तहत मयूर श्री के पुर्वजों को गुलाम बनाकर साउथ अफ्रीका लाया गया था।
ऐसे में उनके पूर्वजों ने साउथ अफ्रीका में गुलामी करते हुए अपना जीवन व्यतीत किया, जबकि मयूर श्री के दादा जी एक फैक्ट्री में मजदूरी किया करते थे। इस तरह मयूर श्री के पूर्वज साउथ अफ्रीका में बस गए, जहाँ उनके पिता जी कसाई के रूप में काम करते हैं और उन्होंने मुश्किल हालातों में मयूर श्री का पालन पोषण किया था।
लेकिन वह कहते हैं न कि इंसान का वक्त हमेशा एक जैसा नहीं रहता है, कुछ ऐसा ही मयूर श्री के साथ भी हुआ। उन्होंने अपनी मेहनत और तेज बुद्धि के दम पर कोल्ड स्टोरेज का बिजनेस शुरू किया, जो देखते ही देखते पूरे साउथ अफ्रीका में मशहूर हो गया।
इसके बाद मयूर श्री ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने व्यापार को अमेरिका जैसे देशों तक पहुँचाने का फैसला कर लिया, लेकिन अमेरिका में बसने के लिए उन्हें ग्रीन कार्ड की जरूरत थी। अमेरिकी नियमों के अनुसार किसी बिजनेमैन को वहाँ बसने के लिए EB-5 वीजा की जरूरत होती है, जिसके तहत उस व्यक्ति को अमेरिकी बिजनेस में कम से कम 5 लाख डॉलर निवेश करने होते हैं।
ऐसे में मयूर श्री ने अमेरिका का ग्रीन कार्ड पाने के लिए वहाँ की विभिन्न प्रॉपर्टी और रियल एस्टेट सेक्टर में ढेर सारा पैसा निवेश किया, जिसके बाद उन्हें अमेरिका में रहने के लिए EB-5 वीजा प्राप्त हो गया था। मयूर श्री द्वारा निवेश किए पैसों से अमेरिका में नए बिजनेस शुरू किए जा सकते हैं, जिससे कई लोगों को रोज़गार प्राप्त होगा।
जहाँ एक तरफ मयूर श्री के पूर्वजों को गुलाम बनाकर साउथ अफ्रीका ले जाया गया था, वहीं आज इस परिवार की गिनती अफ्रीका और अमेरिका के अमीर व कारोबारी खानदान के रूप में की जाती है। मयूर श्री के पास महंगे घर के साथ-साथ कई लग्जरी कार्स मौजूद है, जिसमें बुगाटी शिरॉन का नाम भी शामिल है।
लग्जरी कार कलेक्शन के मालिक हैं मयूर (Mayur Shree Car Collection)
मयूर श्री को हमेशा से महंगी और लग्जरी कार्स का शौक था, इसलिए उनकी कार कलेक्शन में रॉल्स रॉयल की Phantom DHC, पीले रंग की लैंबरगिनी एवेंटैडर कनवार्टिबल, लैंबरगिनी Aventador, Urus और Murcielago Roadster शामिल है। इसके अलावा मयूर श्री के पास स्पोर्ट्स कार Porsche GT3 RS है, जो 350 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है।
ऐसे में अब उनकी कार कलेक्शन में बुगाटी शिरॉन (Bugatti Chiron) का नाम भी शामिल हो चुका है, जिसमें 8.0 लीटर का क्वॉड-टर्बोचार्ज्ड W16 इंजन लगा हुआ है। यह इंजन 1479 Bhp की पावर और 1600 Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जिसकी वजह से यह कार 420 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने में सक्षम है।
इसके अलावा बुगाटी शिरॉन को 0 से 100 KMPH की स्पीड पकड़ने में 2.3 सेकेंड्स का समय लगता है, जिसकी वजह से यह कार दुनिया की सबसे महंगी और सुपरस्पीड कार्स में से एक मानी जाती है। इसलिए बुराटी शिरॉन की कीमत 21 करोड़ रुपए है, जिसे खरीद पाना हर किसी के बस की बात नहीं है।
पिता को गिफ्ट की बुगाटी शिरॉन
मयूर श्री को महंगी कार कलेक्शन का शौक है, लेकिन उन्होंने बुगाटी शिरॉन खासतौर से अपने पापा के लिए खरीदी है। दरअसल मयूर श्री के पिता जी को हमेशा से महंगी कार चलाने का शौक था, लिहाजा मयूर ने अपने पिता की ख्वाहिश पूरी करने के लिए उन्हें बुगाटी शिरॉन कार गिफ्ट कर दी।
ऐसा नहीं है कि बुगाटी की कार्स अन्य लोगों के पास नहीं है, क्योंकि विदेशों में रहने वाली भारतीय मूल के निवासी बुगाटी वेरॉन चलाते हैं। इस कार की कीमत 12 करोड़ रुपए है, जो बुगाटी शिरॉन के मुकाबले काफी सस्ती है और उसको मैनटेन करना भी आसान है।
वहीं बुगाटी शिरॉन (Bugatti Chiron) की कीमत 21 करोड़ रुपए है, जबकि इसका मैनटेंस कॉस्ट भी काफी ज्यादा होता है। वर्तमान में बुगाटी शिरॉन महज 100 लोगों के पास है, जिसमें इकलौते भारतीय के रूप में मयूर श्री (Mayur Shree) का नाम ही शामिल है। ऐसे में मयूर श्री का दुनिया की सबसे महंगी कार खरीदना अपने आप में बहुत ही अविश्वसनीय और गर्व की बात है।