Muhammed Awal Mustapha: जहाँ एक तरफ 9 से 10 साल की उम्र के बच्चे वीडियो गेम और क्रिकेटर खेलने में मस्त होते हैं, वहीं इस दुनिया में एक ऐसा भी बच्चा मौजूद है जो महज 9 साल की छोटी-सी उम्र में अरबपति बन चुका है।
इस बच्चे के पास बंगला, महंगी गाड़ी, स्टाइलिश कपड़ों समेत खुद का प्राइवेट जेट भी है, जिसकी वजह से इसे दुनिया का सबसे कम उम्र का अरबपति बच्चा (World’s youngest billionaire child) माना जाता है। हम बात कर रहे हैं मोहम्मद अवल मुस्तफा (Muhammad Awal Mustafa) की, जिसका लाइफ स्टाइल देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।
कौन है मोहम्मद अवल मुस्तफा?
नाइजीरिया (Nigeria) में रहने वाले मोहम्मद अवल मुस्तफा (Muhammad Awal Mustafa) की उम्र महज 9 साल है, लेकिन इस बच्चे के बाद दुनिया की सारी महंगी चीजें मौजूद हैं। यह बच्चा इंस्टाग्राम पर @momphajnr नामक पेज चलाता है, जिसमें इसकी लग्जरी लाइफ स्टाइल की एक झलक देखी जा सकती है।
मोहम्मत अवल मुस्तफा की गिनती उन बच्चों में की जाती है, जो सोने के पालने में पैदा होते हैं। दरअसल अवल के पिता नाइजीरिया के मशहूर सेलिब्रिटी हैं, जिनका नाम इस्माइलिया मुस्तफा है। ऐसे में यह बच्चा बचपन से ही लग्जरी लाइफ स्टाइल का मालिक है।
प्राइवेट जेट और लग्जरी बंगले का मालिक
अवल मुस्तफा इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं, जिसमें वह अपनी शानो शौकत से भरी जिंदगी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते हैं। साल 2018 में अवल मुस्तफा ने अपना छठा जन्मदिन मनाया था, जिसमें उनके पिता ने उन्हें एक महंगा बंगला गिफ्ट किया था।
इतना ही नहीं इस बच्चे के पास महंगी से महंगी गाड़ियाँ भी मौजूद हैं, जिनमें बैठकर यह स्कूल जाता है। जबकि अवल मुस्तफा को कई बार उनके प्राइवेट जेट में सफर करते हुए भी देखा गया है, जो बहुत ही महंगा और लग्जरी है।
अवल मुस्तफा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की जाने वाली तस्वीरों में उनकी रईसी साफ-साफ झलकती है, जो फैंस को चौंका देने के लिए काफी है। वहीं इस बच्चे को अपने हर जन्मदिन पर पिता से बेहद कीमती गिफ्ट मिलता है, जिसकी वजह से अवल दुनिया का सबसे कम उम्र वाला अरबपति बच्चा बन चुका है।
आमतौर पर मोहम्मद अवल मुस्तफा (Muhammad Awal Mustafa) की उम्र में बच्चे खेल कूद और पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देते हैं, जिनकी जिंदगी स्कूल से घर तक सीमित होती है। लेकिन यह बच्चा दुनिया के दूसरे बच्चों से बिल्कुल अलग जिंदगी जी रहा है, इस बारे में आपकी क्या राय है कमेंट सेक्सन में जरूर बताएँ।