Assam Viral Video: इस दुनिया में हर शख्स कोई न कोई सपना जरूर देखता है, जिसे पूरा करने के लिए कुछ लोग दिन रात एक कर देते हैं और पैसे कमा कर अपने सपने को पूरा करता है। तो वहीं कुछ अपनी कमाई से बचत करना शुरू कर देते हैं, ताकि वह अपनी ख्वाहिशों को पूरा कर सके।
ऐसा ही कुछ असम (Asam) में रहने वाले एक शख्स ने, जिसने अपना पसंदीदा स्कूटर लेने के लिए हर महीने गुल्लक में एक-एक सिक्का जमा किया और फिर उन्हें इकट्ठा करके अपने सपनों का स्कूटर खरीदने के लिए शोरूम जा पहुँचा। आइए जानते हैं उस शख्स के बारे में-
स्कूटर खरीदने के लिए जमा किए सिक्के
असम में रहने वाले हफीजुर अकंद (Hafizur Akand) एक छोटी-सी स्टेशनरी शॉप चलाते हैं, जो हमेशा से एक स्कूटर खरीदना चाहते थे। लेकिन हफीजुर की कमाई इतनी ज्यादा नहीं है कि वह स्कूटर खरीद सके, लिहाजा उन्होंने कई बार अपने मन को बहला कर स्कूटर खरीदने का फैसला बदल दिया।
लेकिन स्कूटर खरीदने को लेकर काफी सोच विचार करने के बाद हफीजुर ने बचत करने के फैसला किया, जिसके लिए उन्होंने एक गुल्लक खरीद दी। हफीजुर रोजाना अपनी गुल्लक में 1, 2, 5 और 10 रुपए के सिक्के डाल दिया करते थे और इस तरह 7 से 8 महीने गुजर गए।
सिक्कों को बोरे में भरकर पहुँचा शोरूम
जब हफीजुर अकंद को लगा कि अब उन्होंने काफी ज्यादा पैसे जमा कर लिए हैं, तो उन्होंने गुल्लक को तोड़ दिया और सभी सिक्कों को बोरे में भरकर स्कूटर खरीदने के लिए सुजुकी के शोरूम में जा पहुँचे। वहाँ उन्होंने शोरूम में अपना पसंदीदा स्कूटर सिलेक्ट किया और स्टॉफ को सिक्कों से भरा बोरा थमा दिया था।
इसके बाद शोरूम में काम कर रहे स्टॉफ ने बोरे से सिक्के निकाल कर प्लास्टिक की बास्केट में रखे और उनकी गिनती शुरू कर दी, जिसके बाद गिनती पूरी होने पर हफीजुर अकंद को स्कूटर की चाबी थमा दी। इस दौरान कुछ लोग शोरूम में हफीजुर का वीडियो बना रहे हैं, जो पैसों की गिनती पूरी होने पर गर्व महसूस कर रहे थे।
देखें दिल जीतने वाला वीडियो
स्टेशनरी शॉप चलाने वाले हफीजुर अकंद (Hafizur Akand) का यह वीडियो हिरक. जे. दास (YouTuber Hirak J Das) नामक एक यूट्यूबर ने यूट्यूब पर शेयर किया है, जिसमें आप हफीजुर को अपने सपनों का स्कूटर खरीददे हुए देख सकते हैं। हफीजुर ने अपने इस कारनामे से बूंद-बूंद से सागर भरने वाली कहावत को सच कर दिखाई है।