Bihar News – दोस्तों आपने परीक्षा का परिणाम आने पर मिठाईयाँ बंटने की खबरें तो कई बार सुनी होंगी। लेकिन क्या कभी आपने यह सुना है कि परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र में मिठाई बटने लगी हो। आज हम आपको एक ऐसे ही अनोखी खबर के बारे में बताने वाले हैं। बता दें कि हाल में ही बिहार बोर्ड इंटर (Bihar Board 12th Exam ) की परीक्षाएँ संपन्न हुई हैं।
बिहार बोर्ड की परीक्षाएँ अक्सर किसी ना किसी खबर के लिए चर्चा में बनी रहती है। एक समय ऐसा भी था जब बिहार में परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र में नकल का सामान प्राप्त होने की खबरें सुर्खियाँ बटोरती थीं। लेकिन इन दिनों जो खबर सामने आई है वह इन सबसे हटकर के और काफी अनोखी है।
परीक्षा केंद्र पर छात्रा नें दिया बच्ची को जन्म
आपको बता दें कि यह घटना बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) जिले में घटित हुई है, यहाँ पर बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएँ (Bihar Board 12th Exam) चल रही थी और इसी दौरान परीक्षा में बैठी एक छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया। इस बच्ची के जन्म के बाद पूरे परीक्षा केंद्र में खुशी का माहौल छा गया और इस मौके पर परीक्षा केंद्र में मिठाइयाँ भी बांटी गई।
बिहार का भागलपुर जिला अनोखे कार्यों के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ नाथनगर की निवासी रूपा कुमारी (Rupa Kumari) 12वीं की छात्रा हैं। वह इंटर मुस्लिम हिंदू हाई स्कूल में 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने के लिए आई थी। खबरों के अनुसार इस छात्रा को परीक्षा के दौरान ही बहुत तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। छात्रा से पूछे जाने पर यह मालूम हुआ कि यह गर्भवती हैं।
इस बात की जानकारी जैसे ही परीक्षा केंद्र के हेड अंबिका प्रसाद सिंह को ही उन्होंने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। यह सूचना पाते ही वरिष्ठ अधिकारी धनंजय कुमार ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर के छात्रा रूपा कुमारी को सदर अस्पताल भिजवा दिया। यहाँ पर डॉक्टरों ने रूपा कुमारी की सुरक्षित डिलीवरी करवाई और उन्होंने इस दौरान एक प्यारी-सी बेटी को जन्म दिया।
बच्चा और माँ दोनों हैं सुरक्षित
बता दें कि रूपा कुमारी बिहार के घोघा के कर्मचारी टोला में रहती हैं। इनका मायका बिहार के भागलपुर के ही नाथ नगर में स्थित है। जिले के शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि रूपा कुमारी एवं उनका नुवजात शिशु पूरी तरह से स्वस्थ हैं। समय पर ही छात्रा के प्रसव पीड़ा उठने की जानकारी प्राप्त होने के कारण सही समय पर उसे हॉस्पिटल भिजवाया गया और तत्काल इलाज उपलब्ध करवाया गया जिस कारण माँ और बच्ची सुरक्षित हैं।
Rupa Kumari, a pregnant examinee in Bhagalpur district, who had appeared for the intermediate examination gave birth to a baby girl after having gone into labour midway through the exam.
— Hindustan Times (@htTweets) February 3, 2022
(reports Megha)https://t.co/OvfWhJGbzT
बच्चे की हुई नॉर्मल डिलेवरी
बता दें कि छात्रा रूपा कुमारी ने नॉर्मल डिलेवरी से एक बच्ची को जन्म दिया है। दोपहर 3 बज कर 30 मिनट पर इन्हें लेबर पेन शुरू हो गया था और 4: 30 पर इन्होंने एक बेटी को जन्म दिया। रूपा एवं इनके नवजात बच्ची को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बच्ची के जन्म की खबर पर परीक्षा केंद्र में पहुँची तो यहाँ उपस्थित लोग बेहद खुश हुए और इसी खुशी में परीक्षा केंद्र में मिठाई भी बाटी गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार जी ने यह कहा है कि रूपा जून के महीने में आयोजित होने वाली विशेष परीक्षा में बैठ सकती हैं।