Liquor ban in Bihar: बिहार में इन दिनों नीतीश सरकार सत्ता में है और नीतीश सरकार ने बिहार में शराब पर बैन लगाया हुआ है। इसलिए बिहार को ड्राई स्टेट भी कहा जाता है। लेकिन दोस्तों आपको बता दें कि हाल ही में बिहार के ही सुपौल जिले (Supaul) से काफी हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। बता दें कि बीते गुरुवार को सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे धुत्त व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
बता दें कि जब इस शख्स से शराब पीने की वजह पूछी गई तो इस शख्स ने अपनी दुखभरी कहानी पुलिस वालों के सामने सुनाई। शख्स ने पुलिस वालों को शराब पीने की वहज के बारे में बताते हुए यह बताया कि उसकी बीवी उसकी एक भी बात नहीं मानती है। इस शख्स ने बताया कि अपनी पत्नी के इस व्यवहार से वह बहुत अधिक दुखी हो चुका है और अपने इसी दुख को भूलने के लिए उसने शराब पी थी। लेकिन इस बारे में उसके पड़ोसी ने पुलिस को सूचित कर दिया।
युवक का नाम श्रवण मुखिया है
आपको बता दें कि शराब पी कर बिहार में शराबबंदी के कानून को तोड़ने वाले इस युवक का नाम श्रवण मुखिया है। इस गिरफ्तार शराबी का यह कहना है कि तीन महीने पहले ही उसने शराब का सेवन छोड़ दिया था। लेकिन बीते कुछ समय से वह इस बात से बहुत दुखी था कि उनकी बीवी उसकी कोई भी बात नहीं मानती।
श्रवण मुखिया का कहना है कि इसी गम में उसने शराब पी थी। लेकिन शराब बंदी कानून को तोड़ने के जुर्म में इस युवक को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। श्रवण मुखिया का कहना है कि उसकी बीवी उससे वह सारे कार्य करवाती है जो कि उसे अच्छे नहीं लगते हैं। वह यह दुख झेल सके इसलिए उसने नशा किया था।
मुझे पीने का शौक नहीं, पीता हूं गम भुलाने को".बिहार के सुपौल में "मुखिया" की पत्नी बात नहीं मान रही थी तो इस गम में शराब पी ली.अब पत्नी को जेल जाने का गम है.सुपौल से प्रियरंजन की पूरी रिपोर्ट पढ़ें.@abpbihar pic.twitter.com/lQGtJr9yQ9
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) February 3, 2022
मेडिकल जाँच में हुई शराब पीने की पुष्टि
बता दें कि सुपौल जिले के सदर थाना के एसआई त्रिभुवन पांडेय ने पूरे मामले पर बातचीत करते हुए यह बताया है कि आरोपी के खिलाफ शराब पी कर हड़कम्प करने की शिकायत आई थी। एसआई त्रिभुवन पांडेय बताते हैं कि आरोपी युवक श्रवण मुखिया शराब पीकर ब्रह्मपुर एरिया में हंगामा कर रहा था। युवक के पड़ोसी ने पुलिस को इस बात की सूचना दी।
मामले की जानकारी पाते ही मौके पर पहुँचीं पुलिस ने आरोपी युवक श्रवण को हिरासत में लिया। गिरफ्तार शराबी की मेडिकल जाँच में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि आरोपी ने शराब पी हुई थी। इस मामले की कार्यवाही आगे की जा रही है।