Homeप्रेरणादेश की पहली महिला जासूस जिसने नौकरानी तो कभी प्रेग्नेंट महिला बनकर...

देश की पहली महिला जासूस जिसने नौकरानी तो कभी प्रेग्नेंट महिला बनकर सुलझाया था 80 हज़ार केस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

India’s first female detective Rajani Pandit – इस दुनिया में हर व्यक्ति पढ़ाई लिखाई करके अच्छी नौकरी करना चाहता है, ताकि उसका जीवन सुख सुविधाओं से भरपूर हो। ऐसे में कुछ लोग देश की सेवा के लिए सरकारी नौकरी करते हैं, तो वहीं कुछ प्राइवेट सेक्टर में जॉब करके कामयाबी हासिल करते हैं।

लेकिन लाखों की भीड़ में कोई एक इंसान ऐसा भी होता है, जो अपने हुनर और अलग काबिलियत की वजह से देशभर में नाम कमाने में कामयाब होता है। ऐसे में आज हम आपको देश की पहली महिला जासूस की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपने अनोखे हुनर के चलते लेडी जेम्स बॉन्ड कहा जाता है। Story of a Legend Rajani Pandit

Rajani-Pandit

कौन हैं रजनी पंडित? (India’s first female detective Rajani Pandit)

साल 1962 में महाराष्ट्र के पालघर जिले में जन्मी रजनी पंडित (Rajani Pandit) पेशे से एक प्राइवेट जासूस हैं, जिन्होंने किताबें लिखने के साथ-साथ डॉक्यूमेंट्री बनाने का काम भी किया है। आज रजनी को देश भर में सबसे बेहतरीन खुफिया जासूस के रूप में पहचाना जाता है, जिसके लिए उन्होंने 22 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था।

22 वर्षीय रजनी पंडित (RajaniPandit) ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के लिए कॉलेज में एडमिशम लिया था, लेकिन उन्होंने फस्ट ईयर से ही पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी करना शुरू कर दिया। दरअसल रजनी अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए माता-पिता पर दबाव नहीं डालना चाहती थी, इसलिए उन्होंने एक प्राइवेट ऑफिस में क्लर्क की जॉब करना शुरू कर दी।

रजनी के पिता सीआइडी (CID) में कार्यरत थे, इसलिए रजनी को बचपन से ही केस सुलझाने और छिपी हुई चीजों के तह तक जाने का शौक था। वह लोगों के हाव भाव देखकर ही पहचान लेती थी कि सामने खड़ा शख्स सच बोल रहा है या झूठ, यह सभी चीजें रजनी ने अपनी पिता से सीखी थी।

Rajani-Pandit

ऑफिस में सुलझाया था पहला केस

रजनी जिस दफ्तर में काम करती थी, वहाँ नौकरी करने वाली एक महिला के घर में चोरी हो गई थी। रजनी की सहकर्मी ने उसे बताया कि चोर का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन उसे अपनी बहू पर शक है। ऐसे में उस महिला ने चोर का पता लगाने के लिए रजनी से मदद मांगी और इस तरह रजनी को उनका पहला केस मिल गया।

रजनी ऑफिस के बाद सीधा उस महिला के घर पहुँच गई, जिसके बाद उन्होंने महिला के घर से लेकर आसपास पड़ोस में रहने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी और उनकी जासूसी की। इस तरह रजनी ने महिला के घर पर चोरी करने वाल व्यक्ति को ढूँढ निकाला, जो कोई और नहीं बल्कि महिला का बेटा था।

Rajani-Pandit

इसके बाद रजनी ने महिला के बेटे से कुछ सवाल जवाब किए, जिनका वह जवाब नहीं दे पाया और आखिर में गलती मानते हुए चोरी की बात कबूल कर ली। इस तरह रजनी पंडित ने महज 22 साल की उम्र में अपना पहला केस सॉल्व करने में कामयाबी हासिल की थी।

इसके बाद रजनी को एक बाद एक कई केस मिलने लगे, जिन्हें रजनी ने अपने तेज दिमाग और सूझबूझ के साथ हल किया। लेकिन तब तक उनके घरवालों को इस बात की कोई भनक नहीं थी, हालांकि जब रजनी के पिता को इस बात का पता चला तो उन्होंने रजनी को रोकने के बजाय उन्हें यह काम जारी रखने की इजाजत दे दी।

पिता से इजाजत मिलने के बाद रजनी पंडित को किसी बात का डर नहीं था और उन्होंने खुलेआम लोगों के केस लेना और उन्हें सुलझाने का काम शुरू कर दिया। जिसके बाद रजनी पंडित न्यूज चैनल और अखबरों की सुर्खियाँ बटौरने लगी और देखते ही देखते उन्हें देश की पहली महिला डिटेक्टिव का खिताब मिल गया।

Rajani-Pandit

रजनी की जिंदगी का सबसे मुश्किल केस

रजनी पंडित (Rajani Pandit) अपने तेज दिमाग से सारे केस सुलझा लेती थी, वह कभी गर्भवती महिला बनकर सवालों के जवाब ढूँढती तो कभी नौकरानी बनकर लोगों को नजर रखती थी। लेकिन एक समय ऐसा भी आया, जब रजनी को केस सुलझाने में बहुत मुश्किलें हो रही थी।

दरअसल एक घर में पिता और उसके बेटे को किसी ने मार दिया था, लेकिन काफी छानबीन करने के बावजूद भी पुलिस का तिल को ढूँढ नहीं पाई। ऐसे में यह केस रजनी के पास आया, जिसे सुलझाने के लिए उन्होंने नौकरानी का रूप धारण कर लिया।

इसके बाद रजनी नौकरानी बनकर उस घर में पहुँची, जहाँ मृतक व्यक्ति की पत्नी रहती थी। रजनी ने कई दिनों तक उस औरत की देखभाल की और उसका विश्वास जीतने में कामयाब हो गई, इस दौरान रजनी हर वक्त बातों को रिकॉर्ड करने के लिए टेब रिकॉर्डर अपने पास रखती थी।

Rajani-Pandit

एक दिन रजनी और घर की मालिकन कमरे में बैठे हुए थे और चारों तरफ बिल्कुल शांति थी, इसी बीच रिकॉर्डर का बटन अचानक से क्लिक हो गया जिसकी वजह घर की मालिकन ने भी सुन ली। उस वक्त रजनी ने किसी तरह बात संभाल ली, लेकिन महिला को अब उसके ऊपर शक हो गया था।

ऐसे में उस महिला ने रजनी का घर से बाहर निकलना बिल्कुल बंद कर दिया था, ताकि वह किसी तरह जासूसी न कर सके। इसी बीच उस महिला के घर एक लड़का आया, उन दोनों की बातचीत सुनकर रजनी को शक हो गया कि पिता और पुत्र को उसी व्यक्ति ने मारा है।

लेकिन रजनी यह बात पुलिस तक पहुँचा नहीं सकती थी, ऐसे में उन्होंने चाकू से अपना पैर काट लिया और डॉक्टर के पास पट्टी करवाने का बहाना बनाकर घर से बाहर निकल गई। इसके बाद रजनी ने तुरंत भागते हुए एस.टी.डी बूथ तक कई और अपने क्लाइंट को फोन करके महिला के घर पुलिस लाने को कहा।

इस तरह 6 महीने तक उस महिला के घर नौकरानी बनकर रहने के बाद रजनी के केस सुलझा लिया था, जो लड़का महिला के घर आया था वह असल में उसका बॉयफ्रेंड था। उस लड़के ने महिला के कहने पर ही उसके पति और बेटे को मौत के घाट उतारा था, ताकि दोनों की प्रेम कहानी आगे बढ़ सके।

Rajani-Pandit

भेष बदलने में माहिर थी रजनी

नौकरानी बनने के बाद रजनी को यकीन हो गया था कि वह भेष बदलकर भी जासूसी कर सकती हैं, इसलिए उन्होंने प्रेग्नेंट लेडी से लेकर फेरीवाली महिला का भी रूप धारण कर लिया था। इस तरह रजनी पंडित अपने काम में बेहतर से बेहतरीन होती चली गई, उनके पास रोजाना इतने केस आते थे कि उन्हें अपने लिए समय ही नहीं मिल पाता था।

ऐसे में बढ़ते काम को देखते हुए रजनी पंडित ने साल 1991 में अपनी एक डिटेक्टिव एजेंसी खोल ली, जहाँ उनके पास क्लाइंट अपनी दुविधाएँ लेकर पहुँचते थे। इस दौरान रजनी के मन में शादी का ख्याल नहीं आया और उन्हें अविवाहित रहकर अपने जासूसी के काम को ही सबसे ज्यादा अहमियत दी।

80 हजार से ज्यादा केस कर चुकी हैं सॉल्व

22 साल की उम्र से जासूसी के काम में लगी रजनी पंडित की उम्र वर्तमान में 59 वर्ष हो चुकी है, जबकि इस लेडी जेम्स बॉन्ड ने अब तक 80 हजार से ज्यादा केस सॉल्व किए हैं। जासूसी करने के साथ-साथ रजनी ने बिहाइंड फेसिस और मायाजाल नामक किताबें भी लिखी हैं, जिनमें उनके डिटेक्टिव आइडिया को समझा जा सकता हैं।

रजनी पंडित (Rajani Pandit) को उनके जासूसी के बेहतरीन हुनर के लिए दूरदर्शन द्वारा हिरकणी अवार्ड से नवाजा जा चुका है, जबकि उन्हें मोस्ट फेमस डिटेक्टिव समेत कई अन्य अवार्ड भी मिले हैं। इतना ही नहीं रजनी पंडित की जिंदगी और जासूसी के हुनर के ऊपर फिल्म भी बनाई गई है, जिसका नाम Lady James Bond है।

Rajani-Pandit

क्लाइंट ने रजनी के खिलाफ की शिकायत

अपने काम के चलते सुर्खियाँ बटौरने वाली रजनी पंडित (Rajani Pandit) इस साल एक बार फिर न्यूज पेपर की हेडलाइन बनी थी, जब उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया था। दरअसल रजनी ने एक केस सुलझाने के लिए अपने क्लाइंट की कॉल डिटेल्स निकवाई थी।

ऐसे में क्लाइंट ने रजनी के खिलाफ की शिकायत दर्ज करवा दी, जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हालांकि रजनी ने अपनी सफाई में कहा कि यह उनके काम का हिस्सा है, जिसके लिए उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। रजनी पंडित आज भी सक्रिय है और अपना जासूसी का काम जिम्मेदारी के साथ पूरा करती हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular