Home2020 में पांच सबसे ज़्यादा कमाने वाली महिलाएँ, जिनकी कमाई सुन दबालेंगे...

2020 में पांच सबसे ज़्यादा कमाने वाली महिलाएँ, जिनकी कमाई सुन दबालेंगे दांतो तले उंगली

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत देश को पूर्व में ‘सोने की चिड़िया’ कहकर पुकारा जाता था। लेकिन अब भारत में अमीरी पहले जितनी नहीं रही। हालांकि अभी भी भारत में कई अमीर लोगों का जत्था अभी भी रहता है। इसमें आप मुकेश अंबानी, रत्न टाटा, अजीम प्रेमजी, लक्ष्मी मित्तल जैसे अन्य लोगों का नाम पाएंगे।

लेकिन जैसे कहा जाता है कि महिलाएँ मर्दों से कम नहीं होती है। ठीक उसी प्रकार आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पांच ऐसी महिलाओं के बारे में बताएंगे जो आज भारत के सबसे अमीर कमाने वाली औरतों में गिनी जाती हैं।

1- सावित्री जिंदल (Savitri Jindal)

savitri-jindal
सावित्री जिंदल

ये भी पढ़ें – बिहार की किसान चाची बनी महिला सशक्तिकरण की मिसाल, मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री सबने की तारीफें

सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) फेमस जिंदल स्टील कंपनी की चेयरपर्सन के रूप में काबिज हैं। सावित्री जिंदल भारत में सबसे अमीर लोगों में 19 वें पायदान पर आती हैं और नेट वर्थ की बात की जाए तो भारतीय मूल्य में इनकी 4865 करोड़ रुपए की वर्थ है। सावित्री जिंदल हरियाणा में कांग्रेस के तरफ़ से चुनाव लड़ती है। आज इन्होंने ओपी जिंदल ग्रुप का कारोबार चार गुणा बढ़ा दिया है। इनके पति ओपी जिंदल जो कि भारत के सबसे प्रसिद्ध बिज़नेस मैन में गिने जाते थे लेकिन 2005 में इनकी मृत्यु के बाद पूरा कारोबार का जिम्मा इनकी धर्मपत्नी सावित्री जिंदल के कंधों पर आ गया।

2- किरण मजूमदार शॉ (Kiran Mazumdar Shaw)

kiran-majumdar-shaw
किरण मजूमदार शॉ

दूसरे नंबर पर सबसे अधिक अमीर भारतीय महिलाओं में किरण किरण मजूमदार शॉ का नाम आता है। पुणे की किरण ऐसी महिलाओं का नेतृत्व करती है जिन्होंने अपना कारोबार अपने बलबूते खड़ा किया। आज वे भारत में बिलियन में कमाने वाली महिलाओं में गिनी जाती है। बायोकॉन कंपनी की मालकिन किरण 120 देशों में अपने प्रोडूक्ट्स को सेल करती है। इन्होंने अपने दम पर अपनी नेट वर्थ 4.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुँचाया।

3- विनोद राय गुप्ता (Vinod Rai Gupta)

vinod-rai-havells
विनोद राय गुप्ता

ये भी पढ़ें – लॉकडाउन में पति की नौकरी जाने के बाद पत्नी ने अपनी कार को ही स्टॉल बना बेचने लगी बिरयानी

हमारे लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती हैं हैवेल्स कंपनी को अपने सूझ बूझ से आगे तक पहुँचाने वाली विनोद राय गुप्ता। हालांकि इनकी कमाई में कोरोना महामारी के कारण कमी आई है लेकिन फिर भी अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने आज हैवेल्स को बहुत ऊंचे मुकाम तक पहुँचा दिया है। पति क़ीमत राय गुप्ता द्वारा शुरू की गई कंपनी आज वे और उनके बेटे द्वारा संभाली जा रही है। इनका नेट वर्थ 2618 करोड़ रुपए है।

4- लीना तिवारी (Leena Tiwari)

leena-gandhi-tiwari
लीना तिवारी

100 भारतीयों की अमीरों की सूची में 47 वें नंबर पर और हमारी टॉप महिलाएँ अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आती हैं लीना तिवारी। लीना तिवारी फार्मा कंपनी यूएसवी इंडिया को चलाती हैं। इनकी कंपनी सुगर के मरीजों के लिए दवाई बनाने में विख्यात हैं। जिनके पति प्रशांत तिवारी इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर हैं। इनकी नेट वर्थ 2212 करोड़ रुपए हैं।

5- मल्लिका श्रीनिवासन (Mallika Srinivasan)

mallika-sriniwasan
मल्लिका श्रीनिवासन

दोस्तों दुनिया में नुंबर 3 पर सबसे अधिक ट्रेक्टर मेकिंग कंपनी में जिस कंपनी का नाम आता है वे है TAFE यानी Tractors and Farm Equipment Limited, हमारी लिस्ट में पांचवे नंबर पर इसी कंपनी की सीईओ मल्लिका श्रीनिवासन आती हैं। जिनकी नेट वर्थ कुल 1806 करोड़ रुपए है। 81 साल पहले इस कंपनी को मल्लिका के चाचा ने शुरू की थी। मल्लिका अमेरिका बिज़नेस काउंसिल, बोर्ड ऑफ AGCO कॉर्पोरेशन-यूनाइटेड स्टेट्स और टाटा स्टील लिमिटेड के बोर्ड का अहम भाग रह चुकी हैं।

दोस्तों यह हैं हमारे देश की पांच सबसे अमीर महिलाएँ जिन्होंने अपने दम पर अपनी मेहनत से आज सबसे अमीर महिलाओं की गिनती में शामिल हुई हैं।

ये भी पढ़ें – राजस्थान के मरुस्थल में अनार की खेती, सलाना आय 25-30 लाख रुपये, बेटियों को दहेज में दिया 500 अनार के पौधे

यह भी पढ़ें

Most Popular