Homeटेक & ऑटोजल्द ही आ रही है 2024 Bajaj Pulsar N160, जानिए इंजन से...

जल्द ही आ रही है 2024 Bajaj Pulsar N160, जानिए इंजन से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2024 Bajaj Pulsar N160: बजाज पल्सर को कौन नहीं जानता! धांसू बाइक्स बनाने के लिए बजाज का नाम काफी मशहूर है. और अब कंपनी अपनी पॉपुलर बाइक पल्सर एन160 का एक अपडेटेड वर्जन लाने की तैयारी में है. ये 160 सीसी की दमदार इंजन वाली स्ट्रीटफाइटर बाइक है जो देखने में भी काफी तगड़ी है. तो चलिए, जानते हैं इसके बारे में…

डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं

नई पल्सर एन160 का डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा ही होगा. इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प और आइब्रो की तरह लगे एलईडी डीआरएल मिलेंगे. कुल मिलाकर, इसका स्पोर्टी कम्यूटर लुक बरकरार रहेगा.

फीचर्स में मिलेगा बड़ा अपडेट

नई एन160 में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में होगा. अब इसमें पूरी तरह से डिजिटल यूनिट दी जाएगी, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगी. ये यूनिट मौजूदा सेमी-डिजिटल यूनिट की जगह लेगी और इसमें कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसी जानकारियां भी मिलेंगी.

इंजन रहेगा पहले जैसा

अपडेटेड पल्सर एन160 में 164.82 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन होगा, जो E20 फ्यूल को भी सपोर्ट करेगा. इस इंजन की पावर और टॉर्क मौजूदा मॉडल जैसी ही रहने की उम्मीद है. यानी, अधिकतम पावर 15.68 bhp @ 8,750 rpm और अधिकतम टॉर्क 14.65 Nm @ 6,750 rpm मिलेगा. इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा.

ब्रेक और सस्पेंशन में कोई बदलाव नहीं

नई पल्सर एन160 में मौजूदा मॉडल जैसे ही ब्रेक और सस्पेंशन सिस्टम दिए जाने की संभावना है. इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक एब्जॉर्बर मिलेंगे. ब्रेकिंग के लिए सिंगल फ्रंट और सिंगल रियर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल एबीएस दिए जाएंगे. बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील होंगे, जिन पर मोटे टायर लगे होंगे.

लॉन्चिंग और कीमत

नई बजाज पल्सर एन160 को इस साल के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा होने की उम्मीद है, जोकि फिलहाल 1.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

Read Also: बजाज ला रहा है अब तक का सबसे दमदार पल्सर, मार्च में धमाकेदार एंट्री करेगा Pulsar NS400

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular