सिर्फ 174 रुपए में मिल रहा है 15 लीटर का गीजर, खरीदने के लिए लोगों में मची होड़

सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और इस सीजन में गर्म पानी से नहाने का मजा ही अलग होता है, जिसके लिए गीजर का इस्तेमाल किया जाता-जाता है। हालांकि ठंड के मौसम में गीजर के दाम काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं, जिसकी वजह से आम नागरिक गीजर खरीदने से परेहज करते हैं।

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गीजर के बारे में बताने जा रहे है, जिसे आप सिर्फ 174 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं। वैसे तो इस गीजर की इस कीमत 5, 890 रुपए है, लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट ऑफर चल रहा है जिसकी वजह से इसकी कीमत 4, 999 रुपए हो जाती है।

हर महीने कटेगी 174 रुपए की EMI

BLU कंपनी के इस गीजर में 15 लीटर पानी की कैपेसिटी है, जिसे आप फ्लिपकार्ट से EMI पर खरीद सकते हैं। इस EMI प्लान का फायदा उठाने के लिए आपको फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक से खरीददारी करनी होगी, जिसके तहत आपको हर महीने 174 रुपए का भुगतान करना होगा। Read Also: इस इलेक्ट्रोनिक डिवाइस से कड़कड़ाती ठंड में मिलेगी जबरदस्त गर्माहट, बिजली का बिल भी आएगा ZERO

इस तरह आप 36 महीने का EMI प्लान लेकर BLU गीजर को अपना बना सकते हैं, जिसमें कंपनी की तरफ से 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है। वहीं अगर आप बिना किश्तों के इस गीजर को खरीदना चाहते हैं, तो आपको 4, 999 रुपए खर्च करने होंगे।

BLU गीजर की वाटर कैपेसिटी काफी अच्छी है, जिसकी वजह से एक बार में गर्म हुए पानी में परिवार के 2 से 3 लोग आराम से नहा सकते हैं। इस तरह बिजली के बिल में भी बचत होती है, जबकि गीजर के साथ फ्री इंस्टॉलेशन पाइप और मैटेलिक किट भी मिल जाती है।

Read Also: हीटर और गीजर से बढ़े बिजली बिल ने किया है परेशान, तो घर में लगा लें ये छोटा-सा डिवाइस और भूल जाइए टेंशन