Zomato Share Price Target: जोमैटो के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखी गई और ये ₹151.45 के नए ऊंचाई पर पहुंच गए, जो कि 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर है. कंपनी को लगातार तीन तिमाहियों में मुनाफा होने और राजस्व बढ़ने के अनुमान को ऊपर रिवाइज करने के बाद से शेयरों में तेजी आई है. कई ब्रोकरेज हाउसों ने भी जोमैटो के शेयरों के लिए अपने टारगेट प्राइस बढ़ा दिए हैं और भविष्य में और तेजी की उम्मीद जताई है.
जेफरीज ने ₹205 का दिया टारगेट प्राइस
विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने जोमैटो (Zomato) के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है और इन्हें “buy” रेटिंग दी है. जेफरीज ने जोमैटो के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस को बढ़ाकर ₹205 कर दिया है, जिसका मतलब है कि शेयरों में गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस से 43% तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है.
अन्य ब्रोकरेज हाउस भी जोमैटो पर बुलिश
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टीन ने जोमैटो के शेयरों के लिए ₹180 का टारगेट दिया है और कंपनी के शेयरों को “outperform” रेटिंग दी है. एचएसबीसी ने भी जोमैटो के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है और कंपनी के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस को ₹150 से बढ़ाकर ₹163 कर दिया है.
एक साल में 200% से अधिक बढ़े शेयर
जोमैटो के शेयरों ने पिछले एक साल में जबरदस्त तेजी देखी है. पिछले एक साल में जोमैटो के शेयरों में 200% से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई है. 14 फरवरी 2023 को जोमैटो के शेयर ₹50.40 पर थे. वहीं, 9 फरवरी 2024 को कंपनी के शेयर ₹151.45 पर पहुंच गए. पिछले 6 महीनों में जोमैटो के शेयरों में 65% से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई है. इस दौरान कंपनी के शेयर ₹94.11 से बढ़कर ₹151.45 पर पहुंच गए हैं. कंपनी के शेयरों का 52-सप्ताह का न्यूनतम स्तर ₹49 है.
दिसंबर तिमाही में हुआ ₹138 करोड़ का मुनाफा
जोमैटो को दिसंबर 2023 तिमाही में ₹138 करोड़ का मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को ₹347 करोड़ का घाटा हुआ था. कंपनी के लगातार मुनाफा कमाने और राजस्व बढ़ने के अनुमान के चलते ब्रोकरेज हाउस जोमैटो के शेयरों को लेकर काफी उत्साहित हैं. हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है और निवेश करने से पहले सावधानीपूर्वक शोध करना आवश्यक है.
Canara Bank Stock Split: केनरा बैंक के शेयर आसमान पर, जल्द मिल सकता है बोनस शेयर भी