Zerodha Founder Nithin Kamath: हर बच्चा अपने घर के बड़े बुजुर्गों से कोई न कोई सीख लेते हैं, जिसकी वजह से उन्हें जिंदगी व्यतीत करने में आसानी होती है। ऐसे में कई लोग लाइफ में सफलता हासिल करने के बाद अपने बड़ों को भूल जाते हैं, जिन्हें बिजनेस मैन नितिन कामत से सीख लेने की जरूरत है।
नितिन कामत (Nithin Kamath) जेरोधा (Zeroda) कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ है, जो शेयर मार्केट और मैच्युअल फंड में इंवेस्ट करने वाले लोगों को एक प्लेटफॉर्म देता है। ऐसे में इतनी बड़ी कंपनी के मालिक होने के बावजूद भी नितिन कामत अपने बड़ों के प्रति बेहद उदारता का भाव रखते हैं, जिसे लेकर उन्होंने हाल में एक पोस्ट भी किया है।
ससुर से सीखा है जिंदगी जीने का तरीका
बिजनेस मैन नितिन कामत (Nithin Kamath) ने ट्वीटर पर अपने ससुर शिवाजी पाटिल (Shivaji Patil) के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह एक दुकान पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। दरअसल नितिन कामत के ससुर शिवाजी पाटिल आर्मी से रिटायर हो चुके हैं और अब कर्नाटक के बेलगाम जिले में एक किराने की दुकान चलाते हैं।
पिता लगाते हैं कपड़ों की फेरी, बेटी ने बिना कोचिंग के 12वीं में हासिल किए 96 प्रतिशत अंक
ऐसे में नितिन ने अपने ससुर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि मेरे ससुर इंडियन आर्मी में थे और कारगिल की लड़ाई में उन्होंने अपने हाथों की उंगलियाँ गंवा दी थी, जिसके बाद उन्होंने स्वेच्छा से रिटायरमेंट ले ली और खुद की दुकान चलाने लगे।
Being content is the only way to true freedom. A person who embodies this is my father-in-law, Shivaji Patil
— Nithin Kamath (@Nithin0dha) May 8, 2023
He was in the Indian Army & voluntarily retired as a Havaldar after losing his fingers to frostbite during the Kargil War. He started a grocery shop in Belgaum after. 1/5 pic.twitter.com/4svEqcQLy8
नितिन कामत (Nithin Kamath) का कहना है कि उन्होंने अपने ससुर शिवाजी पाटिल से जिंदगी की अहम सीख ली है, जो 70 साल की उम्र में भी दुकान का सारा सामान खुद स्कूटर पर लेकर आते हैं। वहीं उनकी पत्नी यानी नितिन की सास घर और दुकान संभालने में अपने पति की मदद करती हैं, जिससे उन दोनों का घर खर्च आराम से पूरा हो जाता है।
नितिन कामत (Nithin Kamath) का कहना है कि उनके सास ससुर उनसे या अपना बेटी से किसी प्रकार की मदद नहीं लेते हैं, जिससे उन्होंने जीवन में संतुलित रहने का सीख ली है। नितिन के ससुर शिवाजी जीवन से किसी प्रकार की शिकायत नहीं रखते हैं और हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हैं, जिसकी वजह से नितिन कामत को अपने ससुर के साथ वक्त गुजारना बेहद पसंद है।