भारत में पैन कार्ड को एक अहम दस्तावेज माना जाता है, जो पैसों के लेनदेन से सम्बंधी कार्यों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाता है। ऐसे में आम नागरिक बैंक से लोन लेने के लिए कोई न कोई सिक्योरिटी देते थे, लेकिन अब आप चाहे तो पैन कार्ड पर बिना किसी सिक्योरिटी के लोन ले सकते हैं।
आमतौर पर बैंक से लोन लेने में बहुत सारे डॉक्यूमेंट्स को सबमिट करवाने की जरूरत पड़ती है, जबकि कई बार किसी छोटी-सी गलती की वजह से लोन रिजेक्ट कर दिया जाता है। ऐसे में आम नागरिक पैन कार्ड पर पर्सनल लोन ले सकता है, जिसके लिए नागिरकों का सिबिल स्कोर चेक किया जाता है। Read Also: Money Transaction: कैश में न करें लेनदेन से जुड़े ये 5 काम, वरना आयकर विभाग भेज सकता है नोटिस
बिना सिक्योरिटी पैन कार्ड पर मिलेगा लोन
पैन कार्ड पर कोई भी व्यक्ति 50 हजार रुपए तक का लोन आसानी से ले सकता है, जिसके लिए उसे किसी प्रकार की सिक्योरिटी भी नहीं देनी पड़ती है। हालांकि बैंक पैन कार्ड पर लोन देने से पहले व्यक्ति का सिबिल स्कोर चेक करते हैं, ताकि यह पता चल रहे कि ग्राहक का लोन रिटर्न का रिकॉर्ड कैसा है।
ऐसे में अगर ग्राहक का सिबिल स्कोर अच्छा होता है, तो उसे बिना कोई चीज बैंक में गिरवी रखे 50 हजार रुपए तक का पर्सनल लोन मिल जाता है। पैन कार्ड पर लिए गए लोन का इंटरेस्ट रेट होम लोन या कार लोन के मुकाबले ज्यादा होता है, जिसकी वजह से बैंक पैन कार्ड पर अधिक राशि में लोन नहीं देते हैं।
पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज
ऐसे में अगर आप पैन कार्ड पर पर्सनल लोन लेने चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नजदीकी बैंक से संपर्क करना होगा। इस लोन को प्राप्त करने के लिए बैंक में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ और जॉब से जुड़े दस्तावेज जमा करवाने पड़ते हैं, जबकि ग्राहक को कम से कम 2 साल का वर्क एक्सपीरिंयस होना भी अनिवार्य है।
अगर किसी कंपनी में 2 साल से नौकरी कर रहे हैं या फिर आपके बिजनेस को 2 साल का वक्त बीत चुका है, तो उस स्थिति में ही बैंक आपको पैन कार्ड पर पर्सनल लोन प्रदान करेगा। ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि वर्क एक्सपीरियस बेहतर होने की स्थिति में ही ग्राहक लोन को समय पर लौटा सकता है, लिहाजा उसका कार्यरत होना जरूरी शर्त के अंतर्गत आता है।
Read Also: SBI ने एटीएम से कैश निकालने के नियम में किया बदलाव, वक्त रहते जान लिजिए वरना अटक जाएंगे पैसे