Homeटेक & ऑटोउत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना हुआ सस्ता, योगी सरकार दे रही...

उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना हुआ सस्ता, योगी सरकार दे रही है सब्सिडी का पैसा, जानें कैसे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Electric Vehicle Subsidy: भारत सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि ईंधन की खपत को कम किया जा सके। ऐसे में उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले लोगों को योगी सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जा रही है, जिसकी मदद से ग्राहक कम कीमत पर ई-व्हीकल खरीद सकते हैं।

इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से https://upevsubsidy.in/ नामक एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है, जिसमें आम नागरिक 20 अक्टूबर 2023 से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस पोर्टल पर मौजूद सब्सिडी फॉर्म भरने वाले नागरिकों को इलेक्ट्रिक गाड़ी की कुल कीमत पर बड़ी छूट मिल सकती है, जबकि सब्सिडी का पैसा सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।

इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी

उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल के लिए सरकार ने साल 2022 में मैन्युफैक्चरिंग एंड मोबिलिटी पॉलिसी लागू की थी, जिसके बाद प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। योगी सरकार सीधा फैक्ट्री से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले नागरिकों को 15 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करेगी, जबकि पहले 2 लाख नागरिकों इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदने पर 5,000 रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी।

वहीं चार पहिला इलेक्ट्रिक वाहन यानी कार खरीदने वाले पहले 25,000 नागरिकों को 1 लाख रुपए की सब्सिडी मिलेगी, जबकि प्राइवेट इलेक्ट्रिक बस खरीदने वाले पहले 400 लोगों को 20 लाख रुपए की सब्सिडी मिलेगी। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक गुड्स कैरियर खरीदने वाले पहले 1,000 ग्राहकों 10 लाख रुपए की सब्सिडी प्रदान करने का फैसला किया गया है, वहीं अगर किसी वाहन को बिना बैटरी के खरीदा जाता है तो उसमें 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में Kia Moters के हेड का बड़ा बयान, कहा – 2025 से पहले EV कार खरीदना नहीं है समझदारी

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular