Yezdi Roadster: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का दुपहिया मार्केट में खासा दबदबा है। खासतौर से इस मोटरसाइकिल को युवा वर्ग के द्वारा बेहद पसंद किया जाता है लेकिन मार्केट में एक ऐसी भी मोटरसाइकिल मौजूद है जो कम दाम में आती है लेकिन माइलेज के मामले में रॉयल एनफील्ड से कहीं आगे है।
जी हाँ, हम Yezdi Roadster के बारे में बात कर रहे हैं। जिसमें 334 सीसी का पावरफुल इंजन प्रदान किया जाता है। वहीं इसके माइलेज की बात करें तो यह 28.53 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे देती है। इस खबर में हम आपको इस बाइक के बारे में भी जानकारी देने वाले हैं।
Yezdi Roadster Engine
Yezdi Roadster 334 सीसी के दमदार इंजन के साथ आती है। मोटरसाइकिल का इंजन 29 न्यूटन मीटर की पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस बाइक में जो इंजन मिलता है, जो कि सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड डीओएचसी इंजन है। यह धाकड़ इंजन 7,000 आरपीएम पर 28बीएचपी की अधिकतम पावर देने के लिए सक्षम हैं।
इसमें आपको सेफ्टी के लिहाज से दोनों साइड में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जबकि क्रोम रेंज को पावरट्रेन और एग्जॉस्ट मेटल फिनिश के साथ दिया गया है जो देखने में काफी आकर्षक लगता है। इस बाइक में डुएल चैनल एबीएस की सुविधा दी गई है। इसके अलावा फीचर्स के तौर पर रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।
Read Also: रॉयल एनफील्ड का खात्मा करने आ गई ये धाकड़ मोटरसाइकिल, फीचर्स में कहीं नहीं टिकेगी बुलेट
Yezdi Roadster Advance Features
Yezdi Roadster मोटरसाइकिल के एडवांस फीचर्स की बात करें तो इसमें लंबी विंडस्क्रीन दिए गई है। साथ ही व्हीलबेस और टेलीस्कोपिक फार्क दिए गए हैं। जिसके कारण सफर काफी आरामदायक हो जाता है। इसके अलावा ट्विन रियर शॉक ऑब्जर्वर और ऑफरोड-रेन मोड भी इसमें मिल जाता है। इसकी सीधे तौर पर टक्कर केटीएम 200, Honda H’ Ness CB350 और Royal Enfield Meteor 350 से मानी जाती है।
Yezdi Roadster Price
Yezdi Roadster के कलर ऑप्शंस की बात करें तो यह दो ऑप्शन के साथ आती है जिनमें डार्क और क्रोम शामिल हैं। डार्क रेंज में स्मोक ग्रे की कीमत 2.1 लाख रुपये एक्स शोरूम है तो इसके स्टील ब्लू और हंटर ग्रीन कलर वेरिएंट की कीमत 2.5 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। इसके अलावा बाइक Gallant Grey, Sin Silver कलर भी मिल जाते है। जिसको 2.9 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर लिया जा सकता है।
Read Also: Bajaj Pulsar NS160 and NS200 नए कलर में हुआ लॉन्च, पुरानी कीमत पर मिल रहे कई नए धांसू फीचर्स