World’s Smallest Phone: आज के समय में अधिकतर लोगों के हाथ में स्मार्टफोन देखने को मिलता है। फिजिकल बटन वाले फोन आजकल बहुत कम दिखाई देते हैं लेकिन एक समय था जब दुनिया का सबसे छोटा फोन लांच किया गया था जी हाँ, आपको जानकर आश्चर्य होगा एक समय माचिस के डब्बे के आकार का फोन भी लांच हुआ था। इस फोन में कई सारे फीचर्स भी दिए गए थे। इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि अब तक कितने आकार के छोटे-छोटे फोन लांच किए जा चुके हैं।
Zanco T1
इस फोन को कई साल पहले मार्केट में उतारा गया था। इस फोन का साइज इतना कॉम्पैक्ट था कि आप माचिस के डिब्बे के बराबर इस फोन को समझ सकते हैं। इसका डिस्प्ले साइज मात्र आधा इंच था। फोन में 200 एमएएच की बैटरी दी गई थी। खास बात है कि इसमें ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी की सुविधा भी दी गई थी। आपको जानकार हैरानी होगी इसका वजन महज 13 ग्राम है।
Read Also: iPhone को टक्कर देने के लिए आ रहा है वनप्लस का Nord 3, कैमरा की क्वालिटी के आगे फेल है DSLR
Skyshop LBSTAR BM10
माचिस के आकार वाले फोन की बात की जाएगी तो लिस्ट में इस फोन का नाम भी जरूर शामिल होगा। इसमें 0.66 इंच का स्क्रीन दिया गया था। साथ ही 32gb रैम दी गई थी वहीं इसमें मेमोरी कार्ड लगाने की भी सुविधा थी।
Galaxy Star
आकार के मामले में गैलेक्सी स्टार भी किसी से कम नहीं है गैलेक्सी स्टार फोन अपने छोटे साइज की वजह से खूब चर्चित हुआ था हालांकि, अब यह फोन मार्केट में उपलब्ध नहीं है। इसमें 4G और 2जी कनेक्टिविटी प्रदान करी जाती थी साथ ही इस फोन की खास बात थी कि यह बहुत कम रेडिएशन निकालता था। जिसकी वजह से नुकसान की आशंका भी कम रहती थी।
IKALL K91 Ear Fit Mobile
इस फोन का डिजाइन ही देखने में काफी आश्चर्यचकित करने वाला लगता था। इस फोन को कान में फिट होने के हिसाब से डिजाइन किया गया था। इसका डिस्प्ले मात्र 0.87 इंच का था। वहीं डाइमेंशन 5x5x10.2 सेंटीमीटर था। इसमें 2 जी कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ की सुविधा दी गई थी। साथ ही 3.5 एमएम का ऑडियो जैक दिया गया था। इसमें 500 एमएएच की बैटरी दी गई थी। जो लंबा बैटरी बैक-अप देने की क्षमता रखती थी।
Blackzone Eco X
इस फोन को भी मार्केट में अनोखे डिजाइन और छोटी स्क्रीन की वजह से खूब तकजीह दी गई थी हालांकि, अब यह फोन मार्केट में दिखाई नहीं देता है। इस फ्लिप फोन में 64 एमबी की रैम दी गई थी। जिसमें थोड़ा बहुत स्टोरेज हम रख सकते थे साथ ही डुअल सिम सपोर्ट और 3.5 एमएम का ऑडियो जैक दिया गया था। बैटरी के मामले में यह काफी शानदार था इसमें 1, 000 एमएच की बैटरी थी। जो कई दिन तक आराम से चल जाती थी।