कोरोना की वज़ह से बहुत से देशों में अब भी कर्फ़्यू लगा हुआ है। सारा विश्व इस बीमारी से बचने की जद्दोजहद में लगा हुआ है। मास्क के बिना बाहर जाना भी निषेध है। आज जो मामला हम आपको बताने जा रहे हैं वह कनाडा का है। दरअसल कनाडा के Quebec में चार हफ्तों से कर्फ्यू लगा हुआ था। रात में 8 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ़्यू लग जाता था। हाँ, लेकिन ज़रूरी काम हो तभी लोगों को बाहर जाने की इजाज़त थी। उन्हें अपने पालतू जानवरों को बाहर घुमाने की भी परमिशन मिली हुई थी।
पति के गले में बाँधा पट्टा और निकल गयी घुमाने
वहाँ कनाडा की King Street East में एक महिला ने हैरान कर देने वाला काम किया। उसने अपने पति के गले में कुत्ते को बाँधने का पट्टा बाँधा हुआ था। पुलिस ने जब उस महिला से पूछा कि कर्फ्यू में वह बाहर क्या कर रही हैं तो उस महिला ने कहा कि वह अपने कुत्ते को बाहर घुमाने आयी है। फिर उसने पुलिसवालों से यह भी कहा कि कर्फ्यू में अपने पालतू जानवरों को घुमाने की इजाज़त तो मिली हुई है ना, इसलिए मैं घूमाने ले आयी।
पुलिस ने लगा दिया जुर्माना
यह विचित्र काम करने वाले ये पति पत्नी पुलिस की किसी प्रकार की बात नहीं सुनना चाहते थे और अपनी ही बहस किये जा रहे थे। फिर पुलिस ने सजा के तौर पर इन दोनों पर 1500-1500 डॉलर का जुर्माना लगा दिया। भारतीय कंरसी के अनुसार जुर्माने की यह रक़म करीब 2 लाख रुपये होती है।
पूर्व में भी हुई है ऐसी घटनाएँ
यह अजीब घटना पहली बार नहीं हुई है। पिछले वर्ष नवंबर के महीने में भी चेक रिपब्लिक में एक शख़्स stuffed dog को ही बाहर घूमा रहा था। उसे देखकर पुलिस ने जब उसे रोका और इस बारे में पूछा तो उसने यह कहा कि वह तो अपने पालतू कुत्ते को बाहर घुमाने के लिए आया है। पुलिस वालों को जब ऐसा लगा कि वह असली कुत्ता नहीं बल्कि एक खिलौना है तो पुलिसवालों ने उस व्यक्ति को चेतावनी देकर जाने दिया था।