Homeस्पोर्ट्सक्या ऋषभ पंत तोड़ेंगे स्टार्क का रिकॉर्ड? इरफ़ान पठान ने जताई उम्मीद

क्या ऋषभ पंत तोड़ेंगे स्टार्क का रिकॉर्ड? इरफ़ान पठान ने जताई उम्मीद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आईपीएल 2024 के ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई तूफानी गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 24.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था। स्टार्क 25 करोड़ के आंकड़े को छूने ही वाले थे, लेकिन अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफ़ान पठान का मानना है कि ये रिकॉर्ड अगले ऑक्शन में टूट सकता है!

पठान ने ट्विटर पर अपनी राय जाहिर करते हुए लिखा है कि ऋषभ पंत आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। पंत, जो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रह चुके हैं, इस बार ऑक्शन में नई टीम की तलाश में होंगे। उनके अलावा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे स्टार खिलाड़ी भी इस मेगा ऑक्शन में अपनी किस्मत आजमाएंगे।

यह मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा, सऊदी अरब में आयोजित किया जाएगा। इसमें कुल 574 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया है, जिनमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 81 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है, जिससे इस ऑक्शन में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

ऋषभ पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और टी20 फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। ऐसे में कई टीमें उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए मोटी रकम खर्च करने को तैयार होंगी। क्या पंत सचमुच स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा!

यह भी पढ़ें

Most Popular