इन गर्मियों की छुट्टियों में अगर आप भी पहाड़ों में घूमने का प्लान बना रहे हैं,
तो अपनी लिस्ट में चुनिंदा पर्यटन स्थलों के नाम जरूर शामिल करें।
कसोल - हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में स्थित कसोल गर्मी की छुट्टियाँ बिताने के लिए परफेक्ट प्लेस है,
कसोल - हिमाचल प्रदेश
जहाँ आप ठंडी हवाओं के साथ प्राकृतिक नजारों का आनंद उठा सकते हैं।
कोडैकानल - तमिलनाडु
तमिलनाडु में मौजूद कोडैकानल एक छोटा-सा हिल स्टेशन है,
कोडैकानल - तमिलनाडु
जहाँ चारों तरफ फैली हरियाली को देखकर दिल और दिमाग को स
ुकून का एहसास होता है।
अल्लेप्पी - केरल
केरल में स्थित अल्लेप्पी लक्ष्यद्वीप सागर के किनारे बसा हुआ एक छोटा-सा बंदरग
ाह है,
अल्लेप्पी - केरल
जहाँ आप समुद्र के किनारे क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।
दार्जिलिंग - पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल की वादियों में बसा दार्जिलिंग अपने चाय के बागानों के लिए काफी ज्यादा मशहूर है,
दार्जिलिंग - पश्चिम बंगाल
जहाँ आप ठंडी जलवायु के साथ पहाड़, झील और झरनों का आनंद उठा सकते हैं।
Learn more