Water sprinkler fan kit: गर्मियों के सीजन में हमारी सबसे अहम जरुरतों में से एक कूलर, पंखे और एसी होते हैं। ज्यादातर लोगों के लिए पंखा ही वह विकल्प होता है जो किफायती कीमत पर आता है और गर्मी से भी काफी हद तक राहत दिलाता है। आज के समय में अधिकतर लोगों की इच्छा वाटर स्प्रिंकलर फैन (Water sprinkler fan) खरीदने की होती है लेकिन बजट में फिट न होने के कारण इसे नहीं खरीद पाते हैं।
हालांकि, मार्केट में एक ऐसा सेट-अप मौजूद है जो आपके साधारण से टेबल फैन को भी स्प्रिंकलर फैन (water sprinkler fan) में बदल सकता है। इस सेट-अप में आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं करना पड़ता है तो चलिए फिर जान लेते हैं कौन-सा है ये सेटअप।
ऐसे कर सकते हैं सेटअप
इस सेटअप को पूरा करने के लिए आपको ज्यादा तामझाम जुटाने की जरुरत नहीं है। आपको इसके लिए स्प्रिंकलर पाइप्स चाहिए होंगे जो मार्केट में आसानी से आप खरीद सकते हैं। इसके अलावा पंप चाहिए और दोनों के मिलाकर आपके पास जरुरी चीजें हो चुकी हैं।
(बचत में Water sprinkler fan Setup यहां से खरीदें – GET THIS)
अब इस जुगाड़ को सेट करने की बारी आती है। इस सेटअप को टेबल फैन में जोड़ने के बाद पंप सेटअप को पानी से भरी बाल्टी में डाल देना होता है। ऐसा करने के बाद आप देखेंगे इस जुगाड़ के सहारे आपका टेबल फैन बाल्टी से पानी खींचता है और स्पीड फैन के जरिए पानी की बौछार करने लगता है। कूलिंग तो इस तरीके से जबरदस्त मिलती ही साथ में आपको खर्चा भी ज्यादा नहीं होता है।
(बचत में Water sprinkler fan Setup यहां से खरीदें – GET THIS)
सिर्फ खर्च करने होंगे इतने रुपये
इस सेटअप को लगाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होते हैं। मात्र 899 रुपये की मामूली-सी कीमत पर इसे ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन से इसे लिया जा सकता है। इस सेटअप टेबल फैन में इन्स्टॉल करना बेहद आसान होता है। इसके जरिए आप अपने टेबल फैन को तो एयर कंडीशनर में बदल ही सकते हो साथ ही आप ज्यादा खर्चे से भी निजाद पा सकते हो।