Heater AC: भारत में सर्दी का प्रकोप शुरू हो गया है, जहाँ आम लोगों को सर्द हवाओं और ठंड का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में ज्यादातर लोग घर के अंदर रहना पसंद करते हैं, जबकि गर्माहट प्राप्त करने के लिए ब्लोअर और हीटर जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक गैजेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दिखने में बिल्कुल एसी की तरह लगता है लेकिन कमरे को मिनटों में गर्म कर देता है। इस एसी को आप दीवार पर भी फिक्स कर सकते हैं, जिसकी वजह से यह बच्चों की पहुँच से दूर रहेगा।
घर में लगाए Weltherm Wall Sorher Heater
दीवार पर लगने वाला यह हीटर काफी कमाल का है, जिसे Weltherm Wall Sorher Heater के नाम से जाना जाता है। इस हीटर का आकार एसी की तरह होता है, जिसकी वजह से आप इस घर की दीवार पर आसानी से फिट कर सकते हैं। इस हीटर में डबल हीटिंग पावर सेटिंग मिल जाती है, जबकि इसमें गर्माहट को मैनेज करने के लिए कूल एयर फैन मोड भी शामिल है।
Read Also: Godrej ने लॉन्च किया नया AC, गर्मी और सर्दी हर मौसम में कर सकते हैं इस्तेमाल
इस वॉल हीटर में ओवर हीट प्रोटेक्शन मिलती है, जिसकी वजह से इसे इस्तेमाल करना काफी सुविधाजनक हो जाता है। इतना ही नहीं वॉल हीटर में 12 घंटे का टाइमर भी सेट किया जा सकता है, ताकि अगर आप घर से बाहर जाए तो वापस लौटने पर कमरा बिल्कुल गर्म मिले।
यह एक पावर फुल वॉल हीटर है, जो बिजली की कम खपत के साथ अच्छी गर्म हवा देता है। वैसे तो इस वॉल हीटर की असल कीमत 9, 220 रुपए है, लेकिन अमेजॉन से आप इस हीटर को सिर्फ 6,980 रुपए के डिस्काउंट प्राइज पर खरीद सकते हैं। इस वॉल हीटर के साथ एक रिमोट भी मौजूद होता है, जिसका इस्तेमाल करके आप हीटर के टेम्परेचर को मैनटेन कर सकते हैं।
Read Also: भारत सरकार का बड़ा फैसला, 1 जनवरी 2023 से बंद हो जाएंगे Electric Water Heater, जानिए क्या है वजह