Vivo V29 Series Launch: चाइनीज मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने अपने मोस्ट अवेटेड V29 सीरीज को मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जिसके तहत V29 और V29 Pro नामक दो हैंडसेट्स को खरीदारी के लिए उपलब्ध हैं। V29 में हिमालयन ब्लू, मैजिस्टिक रेड और स्पेस ब्लैक जैसे 3 कलर ऑप्शन मिलते हैं, जबकि V29 Pro में हिमालयन ब्लू और स्पेस ब्लैक का कलर ऑप्शन मिलता है।
Vivo V29 के स्मार्ट फीचर्स और कीमत
इस स्मार्ट फोन में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz तक हो सकता है। V29 में 8/12 जीबी रैम और 128 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है, जिसमें 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 32,999 रुपए और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 36999 रुपए रखी गई है।
Read Also: Google ने Pixel 8 Series में मिल रहा है ये खास फीचर, बड़ी-बड़ी मोबाइल कंपनियों को सताने लगा है डर
इस स्मार्ट फोन में घुमावदार स्क्रीन डिजाइन मिलता है, जो V29 को प्रीमियम और स्टाइलिश लुक प्रदान करती है। वहीं इस हैंडसेट में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा के साथ 2 सहायक लेंस मिलते हैं। वहीं V29 में एक एलईडी फ्लैश लाइट और एक स्मार्ट ऑरा लाइट दी गई है, जबकि इस फोन का वजन 186न ग्राम के आसपास है।
V29 Pro के स्मार्ट फीचर्स और कीमत
वहीं V29 Pro में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है। इस स्मार्ट फोन को भी वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें 8/12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है। 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 39, 999 रुपए है, जबकि 12 जीबी रैम वाले स्मार्ट फोन की कीमत 42,999 रुपए रखी गई है।
V29 Pro में 3डी डिजाइनिंग दी गई है, जबकि इसमें रंग बदलने वाला बैक पैनल भी मिलता है। इस स्मार्ट फोन में 4,600mAh की बैटरी दी घई है, जो 80 वॉट के फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इस फोन को महज 18 मिनट के अंदर 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। V29 Pro का वजन लगभग 188 ग्राम है, जिसका इसका स्टाइलिश लुक काफी शानदार लगता है।
वीवो ने V29 सीरीज की प्री बुकिंग शुरू कर दी है, जबकि V29 Pro की पहली सेल आगामी 10 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। वहीं V29 की पहली सेल 17 अक्टूबर को शुरू होगी, जबकि इस दौरान ग्राहकों के पास डायरेक्ट स्मार्ट फोन बुक करने का विकल्प होगा।
इन दोनों स्मार्ट फोन्स को वीवो की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा वीवो स्टोर, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, विजय सेल्स और बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।
Read Also: 22000mAh की बैटरी वाला रग्ड स्मार्टफोन लॉन्च, फुल चार्ज पर 7 दिनों तक चलेगी