Vivo X90s Launch Date: वीवो ने अपने स्मार्ट फोन्स की रेंज में इजाफा करते हुए X90s नामक हैंडसेट को बाज़ार में लॉन्च किया है, जो Vivo की X90 सीरीज का हिस्सा है। इस स्मार्टफोन को 4 कलर ऑप्शन में उतारा गया है, जिसमें स्यान ब्लू, ब्लैक, रेड और व्हाइट शामिल है और इसकी कीमत 45,353 रुपए है।
फिलहाल Vivo X90s की बिक्री चीन तक की सीमित है, जिसकी प्री बुकिंग आगामी 30 जून से शुरू हो जाएगी। वहीं अगर भारत की बात करें, तो इस स्मार्टफोन जल्द ही हमारे देश में भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि Vivo X90s में कौन से खास फीचर्स मौजूद हैं।
Vivo X90s के स्मार्ट फीचर्स
इस स्मार्ट फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले मिल जाती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है। वहीं इस फोन में 12 GB रैम के साथ 512 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मौजूद है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। Vivo के इस स्मार्ट फोन में 5,000 mAh की बैटरी मिलती है, जो 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है।
Read Also: OnePlus ला रहा है अब तक का सबसे तगड़ा स्मार्टफोन, 24GB रैम और 150W फास्ट चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट
Vivo X90s में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा शामिल है। वहीं 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। इसके साथ ही फोन के बैक में एक फ्लैश लाइट दी गई है, जबकि सेल्फी लवर्स के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।