Free Electricity Energy: वर्तमान समय में कड़कड़ाती सर्दी से सभी लोग परेशान है और इससे बचने के लिए तरह-तरह के रास्ते अपना रहे हैं। सर्दी से बचने के लिए घरों में हम लोग कई तरह के हीटिंग अप्लायंसेज इस्तेमाल करते हैं। जिसकी वजह से हमारी इलेक्ट्रिसिटी का बिल गर्मियों के मुकाबले कहीं अधिक हो जाता है। इस बिल के बढ़ने का सबसे बड़ा कारण गीजर, हीटर, ब्लोअर और इंडक्शन जैसे कई इलेक्ट्रिक उपकरण होते हैं।
लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि अब आप अपने बिजली बिल को फ्री कर सकते हैं, या फिर आधा कर सकते है। जी हाँ यह सच है, आज हम आपको एक ऐसी धमाकेदार डिवाइस की जानकारी देंगे। जिसे अपनी छत पर इंस्टॉल करके आप अपने घर के कम से कम 1 फ्लोर को फ्री बिजली प्रोवाइड करवा पाएंगे।
Portable Mini Wind Generator
जिस डिवाइस की मदद से आप अपनी बिजली की खपत को आधा कर पाएंगे। वह मार्केट में Qingyuan 12V 1200W Wind Generator with r Controller 5 B s Lantern Wind Turbine के नाम से बिक रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक विंड पावर जनरेटर है, जो हवा से बिजली बनाकर आपकी इलेक्ट्रिसिटी जरूरतों को पूरा कर सकती है।
Read Also: साल भर तक नहीं देगा पड़ेगा बिजली का बिल, इस डिवाइस से मिलेगी फ्री इलेक्ट्रिसिटी
हालांकि, यह बड़ी-बड़ी विंड टरबाइन के मुकाबले बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध है और इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। इसके लिए आपको इसे अपनी छत पर लगाना होगा और यह काम करना शुरू कर देगी।
क्या है कीमत
Qingyuan 12V 1200W Wind Generator with r Controller 5 B s Lantern Wind Turbine Generator के मार्केट मूल्य की बात की जाए तो, आप इसे लगभग ₹40406 खर्च करके खरीद सकते हैं और फिर अपने घर की छत पर लगा सकते हैं।
क्या है इसकी खासियतें
यह बहुत ही खास इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर है, इस टरबाइन को आपको अपने घर की छत के उस हिस्से पर लगाना होगा। जहाँ पर अधिक से अधिक हवा का फ्लो बना रहता हो, इसके बाद यह अपना काम करना शुरू कर देगी और इसमें लगा हुआ टरबाइन बिजली बनाना शुरु कर देगा।
इसमें बनने वाली इलेक्ट्रिसिटी को आप बैटरी में स्टोर कर सकते हैं तथा डायरेक्ट भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि धूप जाने पर भी इसकी बिजली सप्लाई में कोई बाधा नहीं आती, क्योंकि यह हवा से बिजली बनाती है।
Read Also: सर्दियों के लिए खास Inbuilt Heater Washing Machine, अब ठंड में भी कपड़ो के दाग होंगे गायब