UPPCS Topper Atul Singh : हर इंसान अपने जीवन में सफल होने का सपना देखता है, लेकिन सफलता को प्राप्त करने के लिए मेहनत और संघर्ष करने की हिम्मत व्यक्ति के पास नहीं होती है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा होता है, तो एक या दो बार असफलता हाथ लगने के बाद हार मान लेता है और अपने सपने को छोड़ देता है।
लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रहने वाले अतुल सिंह (UPPCS Topper Atul Singh) ने ऐसा बिल्कुल नहीं किया, बल्कि यूपीएससी (UPSC) परीक्षा में 4 बार फेल होने के बावजूद भी उन्होंने संघर्ष जारी रखा। यह अतुल सिंह की मेहनत का ही नतीजा है कि आज उन्होंने यूपी में आयोजित पीसीएस (UPPCS) परीक्षा 2021 में टॉप रैंक हासिल किया है, जिससे उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ रही है।
UPPCS परीक्षा में किया टॉप
उत्तर प्रदेश की पीसीएस (UPPCS) परीक्षा 2021 में टॉप करने वाले अतुल सिंह (UPPCS Topper Atul Singh) मूल रूप से प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में स्थित गोसाईपुर (Gosainpur) के रहने वाले हैं, जो हमेशा से आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखते थे। ऐसे में अतुल सिंह ने प्रयागराज से स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद आईटी खड़गपुर से बीटेक की डिग्री हासिल की, जिसके बाद उन्होंने गुड़गांव और पुणे जैसे शहरों में नौकरी भी की।
हालांकि इस दौरान अतुल सिंह को अपना आईएएस बनने का सपना याद था, लिहाजा उन्होंने साल 2015 से लेकर 2021 तक कुल चार बार यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और एग्जाम दिया। लेकिन अतुल चारों बार यूपीएससी परीक्षा में पास नहीं हो पाए, जबकि एक बार वह सिर्फ 1 अंक से रैंक प्राप्त नहीं कर पाए थे।
3 बार पीसीएस परीक्षा में लगाई हैट्रिक
ऐसे में अतुल सिंह ने निराश होने के बजाय अपने सपने को अलग तरीके से पूरा करने का फैसला किया, जिसके बाद साल 2019 में वह पहली बार पीसीएस परीक्षा में बैठे थे। हैरानी की बात यह थी कि अतुल पहले 4 बार यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में फेल हो चुके थे, लेकिन पीसीएस परीक्षा में उन्होंने पहली बार में ही सफलता हासिल कर ली थी।
इसके बाद अतुल सिंह को खंड विकास अधिकारी के रूप में चुना गया था, लेकिन अतुल सिंह ने इस पद पर कार्यरत रहते हुए दूसरी बार फिर पीसीएस परीक्षा दी। इस बार भी अतुल सिंह अच्छी रैंक के साथ परीक्षा पास करने में सफल रहे, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें कोयंबटूर में सहायक वन संरक्षक का पद मिल गया था।
हालांकि अतुल सिंह अपने करियर में कुछ और भी अच्छा करना चाहते थे, लिहाजा उन्होंने साल 2021 में तीसरी बार पीसीएस परीक्षा में बैठने का फैसला किया था। इस परीक्षा का रिजल्ट हाल ही में घोषित किया गया है, जिसमें अतुल सिंह ने पूरे राज्य में टॉप किया है। अतुल सिंह की कड़ी मेहनत और लगन की वजह से उन्हें करियर में सफलता मिली, जिससे उनके माता-पिता और पत्नी काफी ज्यादा खुश हैं।
अतुल सिंह की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने साल 2014 में सुल्तानपुर की रहने वाली पिंकी सिंह के साथ शादी की थी। इस कपल के दो बेटे भी हैं, पिंकी हमेशा से अतुल को करियर में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करती रहती थी। आज भले ही अतुल सिंह आईएएस अधिकारी न बन पाए हों, लेकिन उन्होंने अपने करियर को एक बेहतरीन मुकाम पर पहुँचकर सबके लिए मिसाल कायम की है।
इसे भी पढ़ें –
बचपन में बकरियां चराई, 5 बार फेल हुए, इसके बावजूद भी नहीं मानी हार और बन गए IAS ऑफिसर
झोपड़ी में रहने वाले नेत्रहीन पिता की बेटी बनी सब-इंस्पेक्टर, 9 साल तक किया संघर्ष
बिना कोचिंग के चायवाले के बेटे ने क्रैक किया NEET का एग्जाम, अब बनेगा डॉक्टर
दिन में बेची चाय और रात को किया गार्ड का काम, मेहनत के दम पर बना जूनियर इंजीनियर