Upcoming Smartphone in July 2023 : भारत में जुलाई का महीना सिर्फ मॉनसून लेकर नहीं आएगा, बल्कि इस बार इस मंथ में एक से बढ़कर एक शानदार स्मार्ट फोन लॉन्च होने वाले हैं। ऐसे में अगर आप नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो इससे बेहतर मौका फिर शायद कभी न मिले। यह सभी स्मार्ट फोन 5जी नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आएंगे, जिसमें ढेर सारे एडवांस फीचर्स शामिल हो सकते हैं।
Samsung Galaxy M34
इस लिस्ट में पहला नाम सैमसंग का आता है, जो जुलाई में Samsung Galaxy M34 को लॉन्च कर सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz होगा। वहीं फोन में 6,000mAh की बैटरी और ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मैन लेंस शामिल है।
Read Also: OnePlus ला रहा है अब तक का सबसे तगड़ा स्मार्टफोन, 24GB रैम और 150W फास्ट चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट
Nothing Phone (2)
जुलाई में नथिंग कंपनी Nothing Phone (2) को लॉन्च कर सकती है, जिसमें 6.7 इंच की स्क्रीन मिलती है। Nothing Phone (2) में 4,700mAh की बैटरी दी गई है, जबकि इसमें लाइट और साउंड सिस्टम के डिजाइन में भी चेंज देखने को मिलेगा। यह एक 5जी फोन होगा, जो वायर लेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।
OnePlus Nord 3
OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन में 6.74 इंच की दमदार डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz तक होगा। वनप्लस नॉर्ड 3 के साथ पैड भी लॉन्च कर सकता है, जो एक जैसी तकनीक पर आधारित होंगे। हालांकि कंपनी की तरफ से इस फोन को लेकर कोई खास लीग्स नहीं दी गई है, लेकिन इतना तय है कि यह एक बजट फ्रेंडली स्मार्ट फोन साबित हो सकता है।
Realme Narzo 60 Series
Realme Narzo 60 Series की इस नई सीरिज में बहुत कुछ धमाकेदार देखने को मिल सकता है, जिसमें 1 TB की इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। ऐसे में ग्राहक इस फोन में ढेर सारी फोटोज़ और वीडियोज़ सेव कर सकता है, जबकि फोन का कैमरा, साउंड सिस्टम और स्क्रीन आदि भी काफी बेहतरीन होंगे।
Read Also: वीवो ने लॉन्च किया फास्ट चार्जिंग वाला धांसू फोन, 50MP का कैमरा और 5000mAH की बैटरी के साथ
iQOO Neo 7 Pro
इस लिस्ट में आखिरी नाम Neo 7 Pro का आता है, जिसमें 6.78 इंच की शानदार डिस्प्ले मिलती है। वहीं इस स्मार्ट फोन में 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी, जबकि इस फोन की कीमत 40,000 रुपए या फिर उससे कम हो सकती है।