Mac और Windows के यूज़र्स के लिए एक खुशखबरी है, यदि आप अपनी Mac और Windows डिवाइस पर ट्विटर को यूज करना चाहते हैं तो आपका यह इंतजार अब खत्म होने वाला है। काफी लंबे अंतराल और टेस्टिंग के बाद फाइनली ट्विटर ने अपने एक नए अवतार Tweeten को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। गौरतलब है कि, सन 2011 में ट्विटर ने TweetDeck को 40 मिलियन डॉलर में खरीदा था।
TweetDeck का इस्तेमाल अक्सर बड़ी संस्थाएं और मीडिया हाउसेज करते थे। लेकिन इसके इंटरफेस से काफी लोगों को कुछ परेशानी होती थी। वहीं TweetDeck के मुकाबले में Tweeten काफी सरल इंटरफ़ेस के साथ आता है। इसमें आपको कुछ बहुत ही अच्छे फीचर्स दिए जाते हैं।
Tweeten Mac और Windows यूजर्स के लिए 1 जुलाई को लॉन्च हो चुका है।TweetDeck Tweeten के लॉन्च होते ही रेस से बाहर हो चुका है। यदि इसके इंटरफ़ेस लुक की बात की जाए तो यह लगभग ट्विटडेक जैसा ही है। लेकिन इसको यूज़ करना यूजर्स के लिए TweetDeck से ज्यादा आसान है।
TweetDeck और Tweeten में कौन सा है ज्यादा बेहतर?
TweetDeck को आप ट्विटर का एक दूसरा रूप भी मान सकते हैं। TweetDeck के अंदर आप अपने कई सारे ट्विटर अकाउंट को एक साथ मैनेज करने के साथ-साथ उन सभी अकाउंट की फीड को भी देख सकते हैं। ट्विटर यूज करने वाले यूजर्स अपने ट्वीट को शेड्यूल नहीं कर सकते हैं। जबकि आपने यदि TweetDeck यूज़ किया है, तो आपको मालूम होगा कि इसमें आप अपने ट्वीट को शेड्यूल करके रख सकते हैं। इस प्रकार के और भी बेहतरीन फ़ीचर TweetDeck के अंदर दिए गए थे।
लेकिन Tweeten के फीचर्स TweetDeck से भी कहीं बेहतर है। Tweeten में आपको कॉलम बनाने का ऑप्शन दिया जाता है, जबकि TweetDeck के अंदर ऐसा नहीं कर सकते हैं। TweetDeck से बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाले Tweeten में आपको रिट्वीट करने के ऑप्शन के साथ-साथ आपको शॉर्टकट बार का भी विकल्प दिया जाता है। इसके अलावा आप इस एप्लीकेशन के अंदर अपनी नोटिफिकेशन की जगह को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं।
Tweeten अपने यूजर्स को जो सबसे बेहतरीन फीचर प्रोवाइड करवाता है। वह यह है कि आप अपने ट्वीट और अकाउंट को जब चाहे तब फिल्टर कर सकते हैं। यही नहीं यहां से आप किसी भी वीडियो को अपने डिवाइस में बिना किसी थर्ड पार्टी की मदद के डाउनलोड कर सकते हैं। मित्रों आपको बता दें कि Tweeten का गूगल क्रोम एक्सटेंशन भी लॉन्च हो चुका है।