TVS Radeon: बाइक या स्कूटर जैसे दो पहिया वाहन चलाने वाले हर शख्स कम कीमत में ज्यादा माइलेज चाहता है, ताकि उसके महीने भर का बजट न बिगड़े। ऐसे में आज हम आपको TVS की Radeon बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहतरीन माइलेज के मामले में सबसे आगे है।
इस बाइक में 109.7 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है, जो 65 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज देता है। TVS Radeon 4 मैनुअल ट्रांसमिशन मौजूद है, जबकि इसमें 10 लीटर फ्यूल टैंक की सुविधा भी मिलती है। इस बाइक का वजन 113 किलोग्राम है, जिसकी वजह से इसे उबड़ खबड़ सड़क में कंट्रोल करना काफी आसान हो जाता है।
Read Also: Alto 800 की जगह नई कार लॉन्च करेगी मारुति सुजुकी, कम बजट में 35 किलोमीटर का दमदार माइलेज
TVS Radeon को 68,982 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ बाज़ार में लॉन्च किया गया है, जबकि इसके सबसे हाई वेरिएंट मॉडल की कीमत 80, 534 रुपए है। इस बाइक में आपको बीप अलर्ट के साथ स्टैंड इंडिकेटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्टल और एलईडी डीआरएल जैसे एडवांस फीचर मिल जाएंगे, जबकि यह बाइक रेड, ब्लैक और ब्लू जैसे शानदार कलर्स में उपलब्ध है।