Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, क्योंकि यह कम खर्च में अच्छी माइलेज प्रदान करते हैं। ऐसे में TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉंस मिल रहा है, जिसकी वजह से यह कंपनी रोजाना 100 से ज्यादा ई-स्कूटर बेच रही है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम TVS Iqube है, जिसने बाज़ार में आते ही दूसरे ई-स्कूटर्स की बिक्री को कम करने का काम किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.04 किलोवॉट की लिथियम आयरन बैटरी लगाई गई है, जो ऊर्जा की कम खपत करती है और अच्छी माइलेज देती है।
TVS Iqube के शानदार फीचर्स और कीमत
TVS Iqube में मौजूद बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है, जबकि इसके ऊपर धूल और पानी का कोई असर नहीं होता है। वहीं अगर बात इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की माइलेज की करें, तो इसकी टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 75 से 145 किलोमीटर का रेंज देता है।
Read Also: पुराने स्कूटर में लगाए CNG किट, 70 पैसों के खर्च में मिलेगा 1 KM का माइलेज, खूब होगी पैसों की बचत
TVS Iqube को एक बार फुल चार्ज करने का खर्च लगभग 19 रुपए के आसपास आता है, जो पेट्रोल के मुकाबले काफी कम है। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाज़ार में 2 वेरिएंट्स मौजूद हैं, जबकि इसकी शुरुआती कीमत 1,71,890 रुपए है। वहीं TVS Iqube के दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,86,890 रुपए है, जबकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन भी काफी शानदार है।