IRCTC Tour Package : गर्मी की छुट्टी में अक्सर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं। यदि आप भी इन गर्मियों की छुट्टी में दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के भ्रमण एवं दर्शन करने जाने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। आपको बता दें कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन एक नया पैकेज लेकर के हाजिर हो चुका है। आईआरसीटीसी (IRCTC) देश के भिन्न भिन्न पर्यटक स्थल एवं धार्मिक स्थलों के भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित करता है। इसी क्रम में आईआरसीटीसी (IRCTC) उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए स्वदेश दर्शन यात्रा योजना के अंतर्गत दक्षिण भारत का पैकेज ले कर के आ चुका है।
आपको बता दें कि यह पैकेज 28 अप्रैल से शुरू होने वाला है। IRCTC का यह पैकेज 10 रातें एवं 11 दिनों का है। इसके लिए बुकिंग भी जारी हो चुकी है। सबसे खास बात यह है कि इस पैकेज के अंतर्गत ट्रेन में एसी एवं नॉन एसी कोच की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। IRCTC के मुताबिक गोरखपुर, देवरिया, बल्थरा रोड, मऊ , वाराणसी, लखनऊ, कानपुर एवं झांसी क्षेत्र से जो भी यात्री आ रहे हैं उनकी बढ़ती डिमांड को देखते हुए इस पैकेज को जारी किया गया है।
जानिए क्या है पैकेज
IRCTC का ये स्पेशल पैकेज 28 अप्रैल से शुरू होगा और 8 मई तक जारी रहेगा । इस दौरान आपको रामेश्वरम, मदुरई, कोवलम बीच, तिरुअनंतपुरम , तिरुपति, इस्कॉन मंदिर, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग जैसे अनेक धार्मिक स्थल के दर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा।क स्थल के दर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा।
पैकेज एवं किराए की जानकारी
बता दें कि इस पैकेज के अंतर्गत आपको ट्रेन में बैठने की सुविधा गोरखपुर , वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर एवं झांसी से प्राप्त होगी। इसमें प्रति व्यक्ति 3 एसी क्लास का मूल्य केवल 28750 रुपए रखा गया है। जबकि नॉन एसी क्लास वाले यात्रियों को प्रति व्यक्ति 20448 रुपए का भुगतान करना होगा।
यात्रा के दौरान प्राप्त होने वाली सुविधाएँ
इस विशेष पैकेज के अंतर्गत जो भी यात्री यात्रा करते हैं उन्हें इस यात्रा के दौरान सुबह का नाश्ता ,दोपहर एवं रात का शाकाहारी खाना उपलब्ध होगा । इसके अतिरिक्त स्थानीय यात्रा नॉन एसी बसों के द्वारा भी पूरी कराई जाएगी एवं नॉन एसी धर्मशाला में रुकने की व्यवस्था भी IRCTC के द्वारा ही की जाएगी। स्वदेश दर्शन यात्रा के अंतर्गत हाइजीन एवं हाई स्टैंडर्ड का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा । और कोविड प्रोटोकॉल के सभी नियम के पालन भी यात्रा के दौरान किए जाएंगे।
इस तरह करवाएं बुकिंग
बता दे कि IRCTC के इस पैकेज के अंतर्गत बुकिंग कराने की प्रक्रिया काफी आसान है । इसके लिए आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट आईआरसीटीसी टूरिज्म डॉट कॉम पर क्लिक करना होगा। इसके अतिरिक्त आफ रीजनल ऑफिस में जाकर के सामने से भी टिकट की बुकिंग करवा सकते हैं। बुकिंग करवाते समय आपको पेमेंट के साथ ही साथ खुद से संबंधित डिटेल्स भी भरने होते हैं। बता दें इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क भी कर सकते हैं यह नंबर इस प्रकार हैं -8595924272, 8595924297,8595924274, 8287930939,7081586383,8287930932,8595924298।