Sanchar Saathi Portal: भारत में जैसे-जैसे स्मार्ट फोन्स की मांग बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे उनके चोरी या गुम होने के मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऐसे में कई लोग अपनी मेहनत की कमाई से महंगा फोन खरीदते हैं और उसके गुम या चोरी हो जाने पर बहुत परेशान होते हैं, क्योंकि फोन को वापस हासिल करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है।
इसके लिए पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद बार-बार फ्लोअप करना पड़ता है, जबकि खोया हुआ मोबाइल भी नहीं मिलता है। ऐसे में आम लोगों की परेशानी को देखते हुए भारत सरकार ने एक नया पोर्टल लॉन्च (Sanchar Saathi) करने का फैसला किया है, जिसकी मदद से खोया हुआ फोन आसानी से ढूँढा जा सकता है।
क्या है संचार साथी? (Sanchar Saathi Portal)
इस नए वेब पोर्टल (www.sancharsathi.gov.in) का नाम संचार साथी (Sanchar Saathi) रखा गया है, जिसे आज यानी 16 मई को लॉन्च किया जा रहा है। दरअसल 17 मई को दुनिया भर में टेलीकॉम डे मनाया जाता है, ऐसे में सरकार ने ग्राहकों को तोहफा देते हुए एक दिन पहले मोबाइल फोन से जुड़ा बेहतरीन पोर्टल लॉन्च किया है।
इस पोर्टल को आम नागरिक 17 मई से इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसकी मदद से गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक और ट्रेस किया जा सकता है। इस पोर्टल के जरिए आप चोरी हुए स्मार्ट फोन को ब्लॉक भी कर सकते हैं, ताकि कोई अन्य व्यक्ति फोन को अनलॉक करके जरूरी डिटेल्स न चोरी कर सके।
Read Also: नोकिया ने लॉन्च किया सस्ता वाला धांसू फोन, सिंगल चार्ज पर लगातार 3 दिन तक नॉनस्टॉप चलेगी बैटरी
आपको बता दें कि अभी तक संचार साथी (Sanchar Saathi) को दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसके तहत अब तक 2,40,925 स्मार्ट फोन्स को ट्रेस किया गया है और उनमें से 8,022 फोन रिकवर किए गए हैं। इसके अलावा 4,69,867 स्मार्ट फोन्स को ब्लॉक किया गया है, ताकि ग्राहक की निजी जानकारी लीक न हो सके।
लेकिन अब इस संचार साथी (Sanchar Saathi) को पूरे भारत में लॉन्च किया जा चुका है, जिसके तहत प्रत्येक राज्य और शहर में रहने वाले लोग गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। इससे मोबाइल फोन को खोजने में सहूलियत होगी, जबकि ग्राहक की निजी और बैंक से जुड़ी जानकारी भी लीक होने का खतरा कम हो जाएगा।
यह संचार साथी (Sanchar Saathi) इस बात का पता लगाने में भी सहायक है कि ग्राहक की आईडी पर एक समय में कितने सिम कार्ड एक्टिव है, जबकि इसकी मदद से टेलीकॉम और अनचाहे फ्रॉड कॉल्स से भी छुटकारा मिल सकता है। ऐसे में आप स्पैम और फ्रॉड कॉल्स के झांसे में आने से बचे रहते हैं, जिससे ग्राहक का समय और पैसे बचते हैं।