Top 5 Air Cooler Under 5000: गर्मी के सीजन में ठंडी हवा पाने के लिए पंखा, कूलर और एसी जैसी इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिनकी कीमत डिमांड के हिसाब से बढ़ती रहती है। ऐसे में गरीब या मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए कूलर खरीदना काफी खर्चीला साबित होता है, जिससे महीने भर का बजट बिगड़ जाता है।
लेकिन आज हम आपको कूलर के कुछ ऐसे ब्रांड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 5 हजार रुपए के आसपास है। इन कूलरों को आप ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते हैं, जो न सिर्फ ठंडी हवा देते हैं बल्कि इसका आकर्षक लुक आपके घर की शोभा को कई गुना बढ़ा देगा।
Sansui Aero Cooler
अगर आप पूरी गर्मी ठंडी हवा का लुफ्त उठाना चाहते हैं, तो Sansui Aero Cooler एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इस कूलर में 35 लीटर की कैप्सिटी वाला वॉटर टैंक मौजूद है, जबकि इसकी कीमत सिर्फ 3, 699 रुपए है। इस कूलर को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं, जो कमरे को चंद मिनटों में ठंडा कर देता है।
Read Also: AC से भी ज्यादा ठंडी हवा देने लगेगा खटारा कूलर, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स
Thermocool Guru Cooler
इस कूलर में 25 लीटर का वॉटर टैंक आता है, जिसकी कीमत 4, 900 रुपए है। यह कूलर बेहद ठंडी हवा देने के लिए जाता है, जिसमें 4वे एयर डिफलेक्शन की सुविधा मिलती है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से कूलर पर 1 साल की वॉरंटी दी जा रही है, जबकि इस कूलर को इंवर्टर भी चलाया जा सकता है।
Croma Arctic Cooler
अगर आप बर्फीली हवा का आनंद उठाना चाहते हैं, तो Croma एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इस कूलर में 22 लीटर की कैप्सिटी वाला वॉटर टैंक है, जबकि इसमें ठंडी हवा के लिए एक आइस चेंबर दिया गया है। इस कूलर की कीमत 2, 994 रुपए है, जिसमें हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स भी मिलते हैं।
Kenstar Nix Cooler
Kenstar Nix के इस कूलर की कीमत 3, 690 रुपए है, जो 10 फीट दूरी तक ठंडी हवा थ्रो करने की क्षमता रखता है। इस कूलर में 12 लीटर की वॉटर कैप्सिटी वाला टैंक है, जबकि इसमें ठंडी हवा के लिए आइस चेंबर भी दिया गया है। कंपनी की तरफ से कूलर पर 1 साल की वॉरंटी दी जाती है, जिसमें डस्ट फिल्टर का फीचर भी मिलता है।
Crompton Ginie Neo Cooler
इस कूलर में 10 लीटर का वॉटर टैंक मिलता है, जो 35 फीट की दूरी तक ठंडी हवा फेंक सकता है। कूलर में एक आइस चेंबर भी दिया गया है, जबकि यह कूलर बिजली की बहुत कम खपत करता है जिसकी वजह से आप इसे दिनभर आसानी से चला सकते हैं।