Homeआज का राशि फल 4 सितंबर 2020- शुक्रवार का दिन जानिए क्या...

आज का राशि फल 4 सितंबर 2020- शुक्रवार का दिन जानिए क्या खास लाया है आपके लिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

राशियों के भविष्यफल की गढ़ना ग्रह नक्षत्रों के चाल पर आधारित होती है। हम पुनः लेकर हाज़िर हैं दैनिक राशि फल, जिसमें सभी 12 राशियों के सेहत से लेकर दिन, कार्य नौकरी पढ़ाई, विवाह, प्रेम आदि सभी से जुडे भविष्यफल होते है, आइये जानते हैं आज यानी 4 सितंबर जा भविष्यफल। ये भी पढ़ें- 5 चीजें जो सुहाग का प्रतीक हैं, इन्हें बांटने से बंट जाता है पति का प्यार

मेष- दिन की आरंभ अच्छा रहेगा, पूजा पाठ में मन लगेगा। घर में सुख शांति  रहेगी, खर्चे बढ़ सकते हैं। विरोधियों से सावधान रहें।

वृष- अपनी चाहतों को पूरा करने की इच्छा उत्तपन्न होगी। जीवनसाथी से विवाद हो सकता है, परिवार में तनाव रहेगा। कार्यक्षेत्र में अच्छे नतीजे मिलेंगे।

मिथुन- परिवार और काम के बीच तालमेल बनाने में सफल रहेंगे। काम पर ध्यान देने की ज़रूरत है ख़ुद को सबसे अच्छा न समझें। सेहत में बिगाड़ हो सकता है।

कर्क- भाग्य के भरोसे दिन को शुरू करेंगे। अचानक से खर्चे सामने आ सकते हैं। काम में मजबूती आएगी, काम को लेकर चिंतित न हों।

सिंह- अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए ग़लत रास्ते का चुनाव न करें, बाद में पछतावा होगा। तनाव रहेगा जिसके कारण काम में गड़बड़ी हो सकती है।

कन्या- दिमाग के उपयोग से कार्यों में सफलता मिलेगी। करोबार को बढ़ाने का प्रयास करेंगे। जीवनसाथी के साथ दिन अच्छा बीतेगा।

तुला- निजी जीवन में तनाव रहेगा। काम के कारण दिमाग़ पर प्रेशर रहेगा, किसी से इधर की बात न करें केवल काम से काम रखें। सरकार से लाभ मिल सकता है।

वृश्चिक- कुछ नए कामों के बारे में सोचेंगे, आज का दिन बुद्धि में प्रखरता लाएगा। आमदनी अच्छी रहेगी। परिवार का सहयोग मिलेगा दिन अच्छा बीतेगा।

धनु- आज परिवार के सदस्यों का दिल जीतेंगे, पूरा दिन परिवार के साथ बिताने का मन बनेगा। मन में अच्छे विचार आएंगे दूसरों की मदद करेंगे। अपनी योग्यता को साबित करने का दिन है।

मकर- दोस्तों के साथ एक अच्छा दिन बिताएंगे। किसी ख़ास काम में सभी से सलाह लेंगे। धार्मिक कार्यो में पैसा ख़र्च हो सकता है। सम्पत्ति के मामले में दिन सहायक है।

कुम्भ- दिन धन प्राप्ति के उपायों को सोचने में लगेगा। आमदनी अच्छी रहेगी, दिमाग तनाव से ग्रस्त रहेगा सेहत बिगड़ सकती है। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा।

मीन- मन आत्मविश्वास से भरा रहेगा। दिन ख़ुशी से बीतेगा, चेहरे और मुस्कान रहेगी।   काम के मामले में कुछ सावधानी रखें, अपनी कमजोरी किसी को न बताएँ। दिन अच्छा रहेगा।

यह भी पढ़ें

Most Popular