Tips to Reduce Electricity Bill: गर्मी का सीजन (Summer Season) शुरू होते ही घर में AC, कूलर, पंखा और फ्रिज जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल होने लगता है, जिसकी वजह से बिजली का मीटर तेजी से दौड़ने लगता है। एक तरफ आम आदमी बढ़ती महंगाई से परेशान है, तो वहीं दूसरी तरफ बिजली भी दिन ब दिन महंगी होती जा रही है।
ऐसे में अगर आप भी बढ़े हुए बिजली के बिल (Electricity Bill) से परेशान हैं और इसे कुछ हद तक कम करने का उपाय खोज रहे हैं, तो इसके लिए आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना होगा। अगर आप इन छोटी-छोटी बातों को फ्लो करेंगे, तो बिजली के मीटर में रीडिंग के भागने की गति अपने आप धीमी हो जाएगी। How To Reduce Electricity Bill
एयर कंडीशनर की सेटिंग करें चेक
गर्मी के मौसम में एसी का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है, जो बिजली की खपत अधिक करता है। ऐसे में जरूरी है कि एसी की सेटिंग को समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए, क्योंकि कई बार सेटिंग खराब होने की वजह से एसी बिजली की खपत ज्यादा करता है और उसकी कूलिंग पर भी बुरा असर पड़ता है।
Read Also: कूलर का वाटर पंप नहीं कर रहा है काम, तो इन घरेलू उपायों को आजमाकर 5 मिनट में करें ठीक
एनर्जी सेविंग वाले आइटम्स का इस्तेमाल
बिजली का बिल ज्यादा आने के पीछे कम स्टार रेटिंग वाले इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल करना अहम वजह है, क्योंकि कम रेटिंग वाले गैजेट्स ज्यादा बिजली की खपत करते हैं। ऐसे में अगर आप एलईडी बल्ब और एनर्जी सेविंग वाले आइटम्स का यूज करेंगे, तो बिजली का बिल कम आएगा।
बेवजह न चलाए इलेक्ट्रिक आइटम्स
अगर आप कमरे से बाहर जा रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि उस कमरे की लाइट, पंखा और एसी बंद हो। क्योंकि बेवजह इलेक्ट्रिक आइटम्स को ऑन रखने की वजह से बिजली की अधिक खपत होती है, जिसकी वजह से बिल में बढ़ोतरी हो जाती है।
AC के तापमान को करें निर्धारित
कई लोग कमरे को जल्दी ठंडा करने के लिए एसी को बहुत ही कम टेम्पेचर में चलाते हैं, जिसकी वजह से एसी ज्यादा ऊर्जा का इस्तेमाल करता है और इसकी वजह से बिल में बढ़ोतरी हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि आप एसी को निश्चित तापमान में चलाएँ और कमरे को जल्दी ठंडा करने के लिए सीलिंग फैन को ऑन कर लें।