नई दिल्ली. देश के हर हिस्से में तपती गर्मी और धूप की वजह से लोग हाल बेहाल हो रहे हैं। जून का महीना भी शुरू हो चुका है जून के महीने में भीषण गर्मी पड़ती है। ऐसे में हर कोई किसी ऐसे कूलर पंखे की तलाश कर रहा है जो किफायती रेंज में आता हो और कूलिंग के मामले में एकदम चकाचक हो। इस लेख में हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं। जिसके जरिए आप पुराने कूलर से भी जबरदस्त कूलिंग पा सकते हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं इस ट्रिक के बारे में।
इस ट्रिक से कूलर देगा चिल्ड हवा
कूलर से ठंडी कूलिंग लेने के लिए सबसे पहले हमें कूलर में ठंडा पानी डालना है और उसमें थोड़ा-सा नमक और बर्फ डाल देना है। इस काम को करने के बाद आप देखेंगे कि टेंपरेचर काफी कम हो चुका है और कूलर पहले के मुकाबले ज्यादा चिल्ड हवा दे रहा है। आपको बता दे की जब आप नमक और बर्फ को एक साथ मिला देते हो तो उसका तापमान माइनस 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है।
Read Also: रिमोट से कंट्रोल होते हैं ये शानदार Ceiling Fan, कीमत इतनी कम की तुरंत खरीद लेने का हो जायेगा मूड
इसके अलावा आप कूलर से ठंडी कूलिंग प्राप्त करने के लिए एक काम और कर सकते हैं। हम अक्सर कूलर और मोटर को एक साथ ही स्टार्ट कर देते हैं लेकिन हमें कूलर की पहले मोटर को स्टार्ट करना चाहिए। जिससे कि उसके हनीकॉम्ब पर पानी जा सके। उसके बाद पंखे को स्टार्ट करना चाहिए। इस काम को करने से पहले के मुकाबले ज्यादा कूलिंग मिलने लगती है।
खर्चा भी है ना के बराबर
जो सामान हमने आपको इस लेख में बताए हैं। वह हर किसी के घर में सामान्य तौर पर मिल जाते हैं। बर्फ गर्मियों के सीजन में हर जगह मौजूद होती है वहीं नमक तो किसी के भी घर में आसानी से मिल जाता है।