Zero Electricity Bill: गर्मियों ने दस्तक दे दी है। ऐसे में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाली वस्तु पंखा है बहुत से घरों में पंखों का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है। गर्मी से बचने के लिए पंखे का इस्तेमाल करना लाजमी भी है। लेकिन उसके बदले में हमें भारी-भरकम बिजली का बिल चुकाना पड़ता है।
इन सब से बचने के लिए आज हम आपको एक ऐसे पंखे के बारे में बताने वाले हैं जो बिजली की खपत नहीं लेता है और आप इस पंखे का इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और कम से कम स्पेस में पंखे को आप रख सकते हैं।
12 Volt Solar Fan DC FAN
अगर आप भी अपने घर के बिजली के बिल को कम करने के लिए कम कीमत में चलने वाला कूलर पंखा खरीदना चाहते हैं तो आप मार्केट से बहुत ही आसानी से 294 से खरीद सकते हैं। दरअसल आपको बता दें कि एक डीसी पोर्टेबल सोलर फैन है। जो 12 वोल्ट बैटरी पर चलता है।
Read Also: गर्मियों में खरीदें रिमोट से चलने वाले ये दमदार पंखे, कम बिजली खर्च में देते है भरपूर हवा
आप इस पंखे को डायरेक्ट सोलर पैनल से भी जोड़ सकते हैं। इसे आप अपनी कार, जेसीबी, टैक्सी या फिर कहीं भी छोटी मोटी जगह जहाँ आप जा रहे हैं। वहाँ पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Rechargeable Battery Fan
अगर आप बिजली से बिना चलने वाला पंखा ढूँढ रहे है तो उसे सोलर फैन डीसी (Solar Fan DC FAN) कहा जाता है। जिसके लिए बिल्कुल भी बिजली की जरूरत नहीं होती है यह पंखा आपको बिना बिजली के हवा देता है। बता दे किसके ब्लेड 1400 RPM पर घूमते हैं और इसके अंदर तीन ब्लड मौजूद होते हैं जिससे 180 डिग्री घूमने की सुविधा भी मिलती है।
हालांकि इस पंखे की बुलेट एलुमिनियम से बनी है और इस पंखे का बैकअप आपको आसानी से 4 से 5 घंटे तक का मिलता है। आप इसको आसानी से एक जगह से दूसरी जगह कैरी कर सकते हैं और कहीं भी बैठकर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।