इस बात में कोई शक नहीं है कि बहुत लोगों के लिए कार उनका दूसरा घर होती है, जिसमें वह आराम से सो भी जाते हैं। यही वजह है कि देश विदेश में कार को मोडिफाइ करवाने का चलन काफी तेज हो गया है, जिसमें इंसान घर की तरह रह भी सकता है और खाना भी पका सकता है।
ऐसे में अगर भारतीय कारों की बात की जाए, तो हुंडई की क्रेटा एसयूवी एक शानदार घर बन सकती है। दरअसल एक भारतीय कपल ने अपनी क्रेटा कार को अपार्टमेंट में तब्दील कर दिया है, जिसके रियर सीट्स और बूट स्पेस में मोडिफिकेशन की गई है और उसे एक चलती फिरती कैंपर वैन में बदल दिया गया है।
Hyundai Creta को बनाया चलता फिरता घर
हुंडई की क्रेटा एसयूवी का साइज काफी बड़ा है, जिसमें कीचन और सोने की सुविधाएँ मौजूद हैं। इस मोडिफाइ कार का वीडियो Ghumakkad Bugz नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसमें एक शादीशुदा कपल अपने दोनों बच्चों के साथ कार के अंदर ही रहते हैं।
इस कार को कैंपिंग और घूमने फिरने के लिहाज से मोडिफाइ किया गया है, जिसमें खाना पकाने के लिए गैस स्टोव स्टेशन और दो लोगों के सोने के लिए खाली स्पेस है। वहीं इस कार के साथ एक तंबू में अटैच टॉयलेट और कपड़े बदलने की सुविधा है, जबकि कार के पास पीने के पानी का कंटेनर और एक एक्स्ट्रा बिस्तर भी रखा रहता है।
यह कपल अपनी क्रेटा कार में ही घूमने के लिए निकलते हैं, जिसकी वजह से उन्हें दूसरे शहर में अलग से होटल में कमरा बुक करने की जरूरत नहीं पड़ती है। वह अपने कीचन में मनपसंद खाना पकाते हैं और कार के अंदर बच्चों के साथ सुरक्षित तरीके से सोते हैं, जबकि दिन के समय कार को नॉर्मल वाहन की तरह इस्तेमाल करके इधर उधर घूमते हैं।